नईदिल्ली : दिल्ली में वापसी की राह देख रही कांग्रेस विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के आखिरी के दो हफ्तों में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है. सूत्रों के मुताबिक करीब एक दर्जन सीटों पर राहुल गांधी की पदयात्रा की रणनीति बनाई जा रही है. वहीं पांच बड़े वादों वाले गारंटी कार्ड की 25 लाख कॉपी बांटने का भी प्लान है.
कांग्रेस ने सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को ढाई हजार रुपए महीना, 500 का सिलेंडर और राशन किट, 25 लाख तक स्वास्थ्य बीमा, बेरोजगारों को एक साल के औद्योगिक प्रशिक्षण के एवज में साढ़े आठ हजार महीना जैसे बड़े वादे किए हैं. अब इन पांच वादों का गारंटी कार्ड बना कर पूरी दिल्ली में घर घर पहुंचाया जाएगा.
प्रचार के आखिरी दो हफ्ते में राहुल, प्रियंका और खरगे की होंगी सभाएं
प्रचार के आखिरी दो हफ़्ते में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की सभाओं का कार्यक्रम तय किया जा रहा है. राहुल गांधी की एक दर्जन विधानसभाओं में पदयात्रा का कार्यक्रम बनाया जा रहा है जिस दौरान राहुल लोगों को संबोधित भी करेंगे. राहुल गांधी की टीम उनके कुछ औचक दौरे का कार्यक्रम भी बना रही जिसके जरिए वो केजरीवाल सरकार की पोल खोल की कोशिश करेंगे. प्रियंका गांधी भी कुछ रोड शो कर सकती हैं. खरगे, सचिन पायलट समेत कई और राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं होंगी.
केजरीवाल के ‘पेरिस मॉडल’ पर तंज कसा
राहुल गांधी ने इसी हफ्ते सोमवार उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्लिम बहुल सीलमपुर में रैली कर दिल्ली चुनाव का बिगुल फूंकते हुए मोदी और केजरीवाल को एक जैसा करार देते हुए दोनों को पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक विरोधी बता दिया. अगले ही दिन राहुल गांधी उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रिठाला में पूर्वांचलियों के बीच पहुंच कर दही चूड़ा खाया और फिर एक नाला के पास खड़े होकर केजरीवाल के ‘पेरिस मॉडल’ पर तंज कसा.
कांग्रेस की ये तैयारी उड़ा सकती है AAP की नींद
राहुल गांधी के सक्रिय होने और केजरीवाल पर सीधा हमला करने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह आया है. केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित और सीएम आतिशी के सामने अलका लांबा को उतार कर कांग्रेस ने साफ़ कर दिया था कि वो चुनाव को लेकर सीरियस है. लेकिन कांग्रेस में आक्रामकता नजर नहीं आ रही थी जो अब दिख रही है. राहुल गांधी की तरफ से दिल्ली कांग्रेस के नेताओं और उम्मीदवारों को केजरीवाल पर सियासी हमला करने के स्पष्ट संदेश दिए गए हैं. कांग्रेस की ये तैयारी आम आदमी पार्टी की नींद उड़ा सकती है.