छत्तीसगढ़

अगर दोनों दिग्गज डोमेस्टिक क्रिकेट का हिस्सा होते हैं तो फॉर्म से ऊबरने में मदद मिल सकती है, रोहित-कोहली के डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पर युवराज का बड़ा बयान

नईदिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल युवराज सिंह का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना चाहिए. अगर दोनों दिग्गज डोमेस्टिक क्रिकेट का हिस्सा होते हैं तो फॉर्म से ऊबरने में मदद मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे. इस सीरीज की 5 पारियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 31 रन बना सके. वहीं, विराट कोहली पूरी सीरीज में महज 190 रन जोड़ सके. हालांकि, इस सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया था.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना फायदेमंद साबित होगा. अगर आप चोटिल नहीं हैं या फिर आपके पास समय है तो डोमेस्टिक क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप होते रहे. जिसके बाद उन्होंने सिडनी टेस्ट की प्लेइंग 11 से खुद को बाहर रखना मुनासिब समझा. वहीं, विराट कोहली ने सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया. पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतक जरूर बनाया, लेकिन इसके बाद लगातार सस्ते में पवैलियन लौटते रहे. इस सीरीज के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा के फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

गौरतलब है कि भारतीय टीम तकरीबन 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हारी. बहरहाल भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर तलवार लटकी है. इससे पहले भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 में हारी थी.