छत्तीसगढ़

अगर मेडिकल टीम से क्लीयरेंस मिल जाता है तो चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह का नाम तय

नईदिल्ली : क्या जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा होंगे? भारतीय तेज गेंदबाज के चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होने पर संशय बरकरार है. लेकिन इस बीच जसप्रीत बुमराह से जुड़ी अच्छी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल जसप्रीत बुमराह की फिटनेस लगातार बेहतर हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद तेज गेंदबाज के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था.

इस समय जसप्रीत बुमराह भारत में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह 19 जनवरी को बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचेंगे. इस दौरान बीसीसीआई के अधिकारी जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर नजर रखेंगे. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह लगातार तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, हालात में लगातार सुधार हो रहा है. जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं, अगर मेडिकल टीम से क्लीयरेंस मिल जाता है तो चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह का नाम तय है.

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ करेगी अपने अभियान का आगाज

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. दरअसल इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम सुरक्षा संबंधी कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. लिहाजा, भारतीय टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी.