छत्तीसगढ़

विराट गर्दन की समस्या से उबर नहीं पाए, कोहली रणजी ट्रॉफी से हुए बाहर

नईदिल्ली : BCCI ने हाल ही में एक ’10 पॉइंट्स पॉलिसी’ जारी की थी, जिसके तहत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक मैचों में खेलना अनिवार्य होगा. ऐसे में अटकलें थीं कि विराट रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम को जॉइन कर सकते हैं. रणजी ट्रॉफी के अगले चरण के मैचों की शुरुआत 23 जनवरी से होगी. अब एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार विराट कोहली ने गर्दन में दर्द का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी के अगले मैच से अपना नाम वापस ले लिया है.

कोहली ने BCCI के मेडिकल स्टाफ को बता दिया है कि वो अभी तक गर्दन की समस्या से उबर नहीं पाए हैं. यह चोट उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान आई थी. बताते चलें कि 23 जनवरी से दिल्ली बनाम सौराष्ट्र मैच खेला जाएगा, जिसमें ऋषभ पंत के दिल्ली के लिए खेलने की पुष्टि पहले ही की जा चुकी है. दिल्ली और सौराष्ट्र ग्रुप डी में शामिल हैं. दिल्ली ने अभी टेबल में चौथे और सौराष्ट्र छठे स्थान पर है.

आपको बता दें कि बीसीसीआई की ’10 पॉइंट्स पॉलिसी’ अनुसार यदि कोई खिलाड़ी डोमेस्टिक मैच खेलने से मना करता है, तो उसे सजा भुगतनी पड़ सकती है. वहीं कोई परिस्थिति आने पर किसी खिलाड़ी को डोमेस्टिक मैच ना खेलने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की मंजूरी लेनी पड़ेगी. 

केएल राहुल को भी कोहनी में चोट की समस्या है, जिसके चलते वो पंजाब के खिलाफ मैच में कर्नाटक के लिए नहीं खेल पाएंगे. कोहली और राहुल के लिए अब भी रणजी ट्रॉफी में खेलने का अवसर होगा क्योंकि 30 जनवरी से रणजी ट्रॉफी ग्रुप स्टेज में आखिरी राउंड खेला जाएगा. उसके बाद भारत बनाम इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से होगी.