छत्तीसगढ़

रायगढ़ : धर्मांतरण पर बवाल, ओड़िशा से आया था पास्टर, 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

रायगढ़। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लैलूंगा में एक चंगाई सभा के जरिए धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है. बजरंग दल के सदस्यों की सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस पास्टर सहित उसके 6 साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसटांक में आज दोपहर पड़ोसी राज्य ओडिशा से एक पास्टर अपने साथियों के साथ गांव पहुंचकर चंगाई सभा के जरिए भोलेभाले ग्रामीणों का धर्मांतरण करा रहा था. इसकी सूचना के बाद बजरंग दल के सदस्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.बताया जा रहा है कि बजरंग दल के अलावा गांव के अन्य ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने पास्टर सहित उसके 6 साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही लैलूंगा की पूर्व जनपद सदस्य लोकेश्वर सिदार भी उक्त मामले में रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच चुकी है.