नईदिल्ली : भारत की पूर्व ओलंपिक एथलीट और कांग्रेस पार्टी से मौजूदा विधायक विनेश फोगाट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है कि दोनों पार्टियां कॉपी-पेस्ट करने का काम कर रही हैं क्योंकि वो उन्हीं वादों को जनता के सामने दोहरा रहे हैं, जिन्हें कांग्रेस पार्टी कर रही है. विनेश इससे पहले अपने दोनों विपक्षी दलों पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगा चुकी हैं.
विनेश फोगाट ने कहा, “चुनाव में जनता का पलड़ा सबसे भारी होता है क्योंकि जनता ही वोट देती है. ये जो अन्य पार्टियां घोषणाएं कर रही हैं, ये वही घोषणा हैं जिन्हें कांग्रेस कर चुकी है. बाकी सब कॉपी-पेस्ट करने का कम काम कर रहे हैं. मुझे हंसी आ रही है कि वो 5 रुपये में भरपेट खाना और थाली देने का वादा कर रहे हैं. यह उन्होंने कुछ ज्यादा ही बोल दिया.”
इससे पहले विनेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि भाजपा के घोषणा पत्र में महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया है, यह भी कॉपी-पेस्ट ही किया गया है. विनेश ने यह भी कहा कि 5 रुपये में बोतल दिए जाने का वादा, वादा नहीं एक जुमला है क्योंकि इतने कम पैसे में एक पानी की बोतल तक नहीं आती है. भारतीय जनता पार्टी ने इसके अलावा गरीब परिवारों को 500 रुपये में LPG सिलेंडर देने का भी वादा किया है.
विनेश फोगाट ने 2024 पेरिस ओलंपिक्स के बाद कुश्ती से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. उसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने राजनीति में कदम रखते हुए कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया था. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में उन्होंने कांग्रेस के लिए जुलाना सीट से दावेदारी पेश की. उन्होंने भाजपा के योगेश कुमार को 6 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था.