छत्तीसगढ़

विश्व क्रिकेट में लसिथ मलिंगा नहीं जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर सबसे ज्यादा खतरनाक है, वसीम अकरम ने किया खुलासा

नईदिल्ली : विश्व क्रिकेट में लसिथ मलिंगा को यॉर्कर किंग माना जाता है. मलिंगा ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने अपनी अलग तरह के एक्शन और तूफानी यॉर्कर से विश्व क्रिकेट के सभी बल्लेबाजों के अंदर हड़कंप मचा कर रख दिया था. मलिंगा अपनी खतरनाक यॉर्कर के दम पर दुनिया में यॉर्कर किंग के रूप में जाने गए. लेकिन पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने यॉर्कर किंग के रूप में मलिंगा का चुनाव नहीं किया है. इंटरव्यू के दौरान वसीम से जब पूछा गया कि आप किस गेंदबाज को सबसे खतरनाक यॉर्कर स्पेशलिस्ट मानते हैं तो पूर्व पाक गेंदबाज ने मलिंगा का नहीं बल्कि भारत के जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है. यानी वसीम के अनुसार विश्व क्रिकेट में जिस गेंदबाज की यॉर्कर सबसे ज्यादा खतरनाक हैं, वह गेंदबाज मलिंगा नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं.

खतरनाक यॉर्कर के अलावा वसीम ने सबसे परफेक्ट रिवर्स स्विंग गेंदबाज के तौर पर वकार युनुस का नाम लिया है. वसीम ने वकार के दुनिया का सबसे खतरनाक रिवर्स स्विंग गेंद फेंकने वाले गेंदबाज के तौर पर चुना है. वकार पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं.

वसीम और वकार ने अपने समय में एक साथ गेंदबाजी करते दुनिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. वकार ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 789 विकेट झटके हैं तो वहीं वसीम ने अपने इंटरनेशनल करियर में 916 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वसीम पाकिस्तान के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 से ज्यादा विकेट दर्ज है.

बुमराह की बात करें तो टेस्ट में 205 विकेट, वनडे में 149 विकेट, और टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. बुमराह वर्तमान क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में इस समय नंबर वन गेंदबाज हैं. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 32 विकेट लेने में सफल रहे हैं. जसप्रीत को उनकी खतरनाक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए थे.