नईदिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना का मानना है कि मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमी चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी क्योंकि वह दुबई की परिस्थितियों में एक्स फैक्टर साबित होते। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच दुबई में ही खेलने हैं। भारत ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया था जिसमें सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जैसे दो बड़े नाम को जगह नहीं मिली थी।
सूर्यकुमार और सिराज उन जगह खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 2023 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुने गए। इन दो खिलाड़ियों के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन भी जगह नहीं बना सके। वहीं, रविचंद्रन अश्विन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
रैना ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, सूर्यकुमार विश्व कप टीम का अहम हिस्सा था। वह 360 डिग्री खिलाड़ी हैं जो मैच के किसी भी स्टेज पर प्रति ओवर नौ रन बना सकते हैं। वह विपक्षी टीम पर हावी हो सकते हैं और अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर सूर्यकुमार टीम में होते तो वह एक्स फैक्टर साबित होते। उनकी कमी खलेगी। अब जिम्मेदारी शीर्ष तीन बल्लेबाजों पर होगी जो फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। सूर्यकुमार ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
रैना ने हैदराबाद को टीम में शामिल करने की वकालत की
रैना ने साथ ही कहा कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर संशय बना हुआ है और मोहम्मद शमी चोट से वापसी कर रहे हैं, ऐसे में मोहम्मद सिराज एक बेहतर विकल्प हो सकते थे। रैना का मानना है कि हैदराबाद का यह तेज गेंदबाज अभी भी टीम में जगह बना सकता है। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में सिराज अलग फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन आप टीम में बदलाव 12 फरवरी तक कर सकते हैं। मुझे लगता है कि अगर बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हुए तो सिराज वापस टीम में आ सकते हैं। हर्षित राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके पास अच्छी गति, अच्छा बम्पर, विविधता और यॉर्कर है। वह और अर्शदीप सिंह दोनों डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि अगर बुमराह नहीं हैं तो सिराज बेहतर विकल्प हैं।
शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने पर क्या बोले बुमराह?
बुमराह जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान हुई पीठ की ऐंठन से उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वहीं, शमी ने एड़ी की चोट से उबरने के बाद विश्व कप 2023 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी की है। रोहित भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। रैना ने इस फैसले को दूरदर्शी कदम बताया।
उन्होंने कहा, गिल को सही समय पर उपकप्तानी मिली है। वह भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार हैं और उन्होंने वनडे में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। रोहित जानते हैं कि एक युवा खिलाड़ी को कैसे तैयार करना है और गिल टीम के लिए क्या विशेष कर सकते हैं।
रैना बोले – खिताब जीत सकता है भारत
भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। पहली बार 2002 में वह श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था जबकि दूसरी बार 2013 में उसने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती थी। रैना का मानना है कि रोहित शर्मा की टीम चैंपियन बनने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा, रोहित की टीम के पास क्षमता है। सबसे महत्वपूर्ण टीम का सही संयोजन तैयार करना होगा। दुबई में पिच थोड़ा धीमा होगी लेकिन हमारी टीम किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल करने में सक्षम है।