नईदिल्ली : हाल ही में BCCI ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान किया. टीम के एलान से बीसीसीआई के मुंबई ऑफिस में करीब ढाई घंटे की मीटिंग हुई. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान किया गया. इसके बाद से ही रोहित शर्मा, अजीत अगरकर, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या लगातार चर्चा में हैं.
दरअसल, टीम के अनाउंस होने के बाद खबर आई कि कोच गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाना चाहते थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपने पर अड़े थे. यह खबर बाहर आते ही फैंस ने रोहित और अगरकर को निशाने पर ले लिया.
बता दें कि जब से मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से अचानक कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी है, तब से ही रोहित और हार्दिक में दरार की खबरें आती रहती हैं. कई रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया कि रोहित और अगरकर की वजह से हार्दिक को भारत की टी20 टीम का कप्तान नहीं बनाया गया, जबकि 2023 वनडे विश्व कप में हार्दिक ही टीम के उपकप्तान थे.
आईपीएल 2024 में जब कप्तान रहते हुए हार्दिक पांड्या कभी रोहित शर्मा को फील्डिंग के लिए किसी स्पॉट पर भेजते या फिर कोई बात कहते तो हार्दिक को स्टेडियम में काफी कुछ सुनना पड़ता था. फैंस लगातार हार्दिक को निशाने पर लिया करते थे. यहां तक कई बार फैंस ने हार्दिक को खुलेआम अपशब्द भी कहे, लेकिन अब सबका नजरिया बदल गया है.
अब कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या के साथ पॉलिटिक्स की है. इन दोनों ने षड्यंत्र रचा है और हार्दिक को भारत का अगला कप्तान बनने से रोका है.