छत्तीसगढ़

लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनने पर ऋषभ पंत ने कहा- धोनी ने कहा था, प्रक्रिया का ध्यान रखें, और परिणाम अपने आप आ जाएंगे, मैं इसे ध्यान में रखूंगा

नईदिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बन गए हैं. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने उनके साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेस की और नए कप्तान का एलान किया. कप्तान नियुक्त होने के बाद पंत का पहला रिएक्शन भी आ गया है.

ऋषभ पंत ने कहा, “मैंने अपने सभी कप्तानों से बहुत कुछ सीखा है. रोहित शर्मा से आप सीखते हैं कि एक खिलाड़ी की देखभाल कैसे की जाती है. यह कुछ ऐसा है जो मैंने उनके नेतृत्व से सीखा है और एक कप्तान के रूप में दोहराना चाहता हूं.” लखनऊ के नए कप्तान ने आगे कहा, “माही भाई के शब्द बहुत प्रसिद्ध (फेमस) हैं. एमएस धोनी ने कहा था प्रक्रिया का ध्यान रखें, और परिणाम अपने आप आ जाएंगे. मैं इसे ध्यान में रखूंगा.”

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने एलान किया कि ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही संजीव गोयनका ने दावा किया कि ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महान कप्तान बनेंगे. बता दें कि ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. 

LSG मालिक संजीव गोयनका ने कहा, “लोग अभी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में ‘माही (एमएस धोनी) और रोहित’ कहते हैं. मेरे शब्दों को नोट कर लीजिए. 10-12 साल बाद यह ‘माही, रोहित और ऋषभ पंत’ होगा.”

इन सात टीमों के कप्तान हो गए कंफर्म 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 में अब तक सात टीमों के कप्तान तय हो गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हैं. अब आरसीबी, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का एलान बाकी है.