छत्तीसगढ़

सोपोर में 12 घंटे से अधिक चली मुठभेड़, जवान बलिदान, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाना उड़ाया

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में चली मुठभेड़ में सेना का एक जवान बलिदान हो गया। रविवार देर शाम शुरू मुठभेड़ सोमवार सुबह तक करीब 12 घंटे जारी रही। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने को भी बारूद से उड़ा दिया।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजे जालूरा की गुज्जरपट्टी में आतंकी ठिकाने का पता चला। यहां 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सीआरपीएफ और सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के साथ आइलाके को घेर लिया। तंकियों की तलाश में बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया।

सुरक्षाबलों की एडवांस पार्टी आतंकी ठिकाने के पास पहुंची तो घिरता देखकर आतंकियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और आतंकियों को मुहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। रविवार रातभर मुठभेड़ चलती रही। सोमवार सुबह कुछ देर गोलीबारी रुकी, लेकिन सुरक्षाबलों ने घेरा सख्त रखा ताकि आतंकी भाग न पाएं।

सोमवार सुबह फिर थोड़ी देर फायरिंग हुई। सूत्रों ने बताया, सुरक्षाबलों ने विस्फोटक से आतंकी ठिकाने को उड़ा दिया। सुबह गोलीबारी थम गई। बलिदान जवान आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, देर रात को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान बंद कर दिया।

चिनार कोर ने जवान को दी श्रद्धांजलि
कश्मीर में सेना की कमान संभालने वाली चिनार कोर ने 22 आरआर के बलिदान जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक्स पर लिखा, चिनार कोर के सभी रैंक बहादुर जवान सोवर पंगाला कार्तिक के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपना जीवन बलिदान कर दिया। चिनार वॉरियर्स शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं।