छत्तीसगढ़

झारखंड: आईएएस पूजा सिंघल को बड़ी राहत, 28 महीनों के बाद मिली थी जमानत, अब हटा सस्पेंशन

रांची : झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को आखिरकार झारखंड सरकार ने भी राहत दे दी है. उनका निलंबन वापस ले लिया गया है. अब वह आईएएस अधिकारी झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग में योगदान देंगी. बता दें कि मनरेगा घोटाला मामले में पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 7 दिसंबर 2024 को जमानत दे दी थी.

मनरेगा घोटाला मामले में लगभग 28 महीने से जेल में बंद रहने के बाद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को जामानत मिली थी. चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाला और मनी लोडिंग के आरोप में 11 मई 2022 को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

19 करोड़ से ज्यादा नगद बरामद

बता दें कि 6 मई 2022 को झारखंड के खूंटी जिला में हुआ मनरेगा घोटाला मामले को लेकर उस वक्त की तत्कालीन खान एवं उद्योग सचिव आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबियों के लगभग एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान उनसे जुड़े सीए सुमन सिंह के ठिकाने से लगभग 19 करोड़ से ज्यादा नगद बरामद हुआ था.

2022 में हुई थी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी

इसी मामले में लंबी पूछताछ के बाद, आखिरकार ईडी की टीम ने 11 मई 2022 को आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से वह जेल में बंद थीं, हालांकि सुप्रीम कोर्ट से निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को उनकी बेटी के स्वास्थ्य को लेकर एक महीने की अंतरिम जमानत मिली थी. उन्हें मेडिकल ग्राउंड के आधार पर एक महीने की अंतरिम जमानत तो दिया था लेकिन उस दौरान पूजा सिंघल को दिल्ली एनसीआर में ही रहना पड़ा था.

पूजा सिंघल का निलंबन खत्म

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के निलंबन को खत्म करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनी थी. इस कमेटी ने उन्हें निलंबन मुक्त करने के अनुशंसा की थी, इसके बाद अनुशंसा पर आईएएस अधिकारी पूजा सिंगल का निलंबन कार्मिक ने खत्म कर दिया है. इस संबंध में झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. साथ ही उन्हें कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया है.