नईदिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. जिसमें अवैध प्रवासियों से लेकर पनामा नहर तक के कई फैसले शामिल हैं. ताजा घटनाक्रम में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अल्टीमेटम दे दिया है कि वो रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते लेकिन रूस नहीं मानता है तो उस पर और सख्ती भरा रुख अख्तियार किया जा सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (22 जनवरी, 2025) को संकेत दिया कि अगर व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत रास्ता नहीं अपनाते हैं तो रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. उन्होंने ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता. मैं रूसी लोगों से प्यार करता हूं और राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरे संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं और यह सब कट्टरपंथी वामपंथियों के झांसे के बाद है.”
‘अब समझौता करो और इस युद्ध को रोको’
उन्होंने आगे कहा, “हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि रूस ने द्वितीय विश्व युद्ध में हमारी जीत में मदद की थी, जिसमें लगभग 60,000,000 लोगों की जान गई थी. यह सब कहने के बाद मैं रूस, जिसकी अर्थव्यवस्था विफल हो रही है और राष्ट्रपति पुतिन पर बहुत बड़ा उपकार करने जा रहा हूं. अब समझौता करो और इस बेतुके युद्ध को रोको! यह और भी बदतर होने जा रहा है.”
‘अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ये युद्ध शुरू ही नहीं होता’
उन्होंने आगे कहा, “अगर हम जल्द ही कोई सौदा नहीं करते हैं तो मेरे पास रूस की ओर से संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य भागीदार देशों को बेची जाने वाली किसी भी वस्तु पर उच्च स्तर के कर, शुल्क और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. चलो इस युद्ध को खत्म कर देते हैं, जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू ही नहीं होता! हम इसे आसान तरीके से या कठिन तरीके से कर सकते हैं और आसान तरीका हमेशा बेहतर होता है. अब सौदा करने का समय आ गया है. अब और जान नहीं जानी चाहिए!!!”