रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट आज रात फाइनल होने जा रही है। प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें नाम फाइनल होंगे। इस बैठक में वार्ड पार्षदों से लेकर निगम महापौर, नगर पालिका अध्यक्षों की टिकट तय कर दी जाएगी।
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, जरिता लेटफ़्लांग, एस संपत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद फुलोदेवी नेताम भी मौजूद हैं।
पार्टी के नेता अपनी पंसद के नामों की लिस्ट लेकर आए
चुनाव समिति की बैठक में महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष के पद के लिए तैयार पैनल पर चर्चा होगी। इस दौरान नेताओं ने अपनी तरफ से कई दावेदारों के नाम आगे बढ़ाने की तैयारी कर ली है। चर्चा केवल पैनल में शामिल नामों पर ही होगी। सहमति नहीं बनने पर पायलट ही अंतिम फैसला लेंगे। हालांकि कई जगहों से सिंगल नाम भी शामिल है।