नईदिल्ली : महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) बड़ा बयान देते हुए कहा था कि प्रयागराज में हुई भगदड़ में जो लोग मरे हैं उनको मोक्ष मिला है, लेकिन अब शनिवार (1 फरवरी, 2025) को उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.
धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों को लेकर कहा था कि ये महाप्रयाग है. मृत्यु तो सबकी आनी है. एक दिन सबको मरना है, लेकिन जो भी गंगा किनारे मरेगा उसे मोक्ष मिलेगा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि यहां कोई मरा नहीं है, बस लोग असमय चले गए हैं, लेकिन एक दिन सबको जाना है. ये बात तो तय है, लेकिन कोई 20 साल बाद जाएगा तो कोई 30 साल बाद.
संत समाज भी नाराज
धीरेंद्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान की संत समाज ने भी आलोचना की है. अब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बाबा बागेश्वर के बयान पर जोरदार पलटवार किया है. बड़े ही तल्ख लहजे में शंकराचार्य ने कहा कि उनका भी मोक्ष करा दो. अगर धीरेंद्र शास्त्री तैयार हैं तो धक्का मारकर हम उनको भी मोक्ष कराने को तैयार हैं.
‘हम मोक्ष करा देते हैं’
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, “किसका मोक्ष हो गया, किसका नहीं हुआ? ये अलग बात है. पैरों के नीचे कुचल-कुचलकर दम घुटकर जो बच्चे, महिलाएं, हमारी बहनें, भाई और वृद्ध मरे हैं. उसके लिए मोक्ष हो गया. ये बात कह देना बेहद सरल है. इनमें से अगर कोई मोक्ष चाहता है तो हम उसका मोक्ष करने के लिए तैयार.”
नेहा सिंह राठौर ने भी साधा निशाना
बाबा बागेश्वर के बयान को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी जमकर पलटवार किया. नेता सिंह ने कहा कि अगर सबको मोक्ष मिला है तो वह खुद उस भीड़ में क्यों नहीं कूद गए. एक्स पर उन्होंने लिखा कि “ये बाबा बोल रहा है कि गंगा के किनारे भगदड़ में कुचल कर मारे गये लोगों को मोक्ष मिलेगा. अगर ये मोक्ष पाने का तरीक़ा है तो सारे VIP और ये बाबा भगदड़ में क्यों नहीं कूद पड़े? आवाज और चेहरा इसका है, शब्द सरकार के हैं. आप लोग गिद्ध ढूंढ रहे थे न!”