पटना : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘Poor Lady’ कहने वाले बयान पर उनके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. सुधीर ओझा नाम के एक वकील ने शनिवार को सीजीएम कोर्ट में यह शिकायत दी. कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया. मामले की सुनवाई 10 फरवरी को होगी. याचिकाकर्ता ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा को भी सह-आरोपी बताया है और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की.
याचिकाकर्ता सुधीर ने बताया कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपमानित करने की कोशिश की है. बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी ने उन पर जो टिप्पणी की थी, वह बेहद आपत्तिजनक थी. ओझा ने कहा कि राष्ट्रपति जी महिला हैं और आदिवासी समुदाय से आती हैं, उनके खिलाफ यह टिप्पणी आपत्तिजनक है. कोर्ट ने सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तारीख तय की है.
सोनिया ने राष्ट्रपति को कहा ‘Poor Lady’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, Poor lady was tired at the end. वहीं, राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को उबाऊ कहा था. सोनिया के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया. बीजेपी ने सोनिया के उस टिप्पणी की कड़ी निंदा की. पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. राष्ट्रपति भवन नेइसे दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी बताया.
सोनिया की टिप्पणी पर क्या बोले PM मोदी?
सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार आज देश ने फिर देखा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों को उपलब्धियों के बारे में बताया, विकसित भारत के विजन के बारे में बताया. हिंदी उनकी मातृभाषा नहीं है, फिर भी उन्होंने बहुत ही बेहतरीन भाषण दिया. मगर, कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है. उन्होंने राष्ट्रपति जी को Poor thing कहा, गरीब कहा, चीज कहा, थकी हुई कहा. ये देश के आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है.