जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई तथा उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। बता दें कि यह घटना बेहिबाग इलाके में हुई। आतंकवादियों ने पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे और उनके परिवार पर गोलियां चलाईं। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पूर्व सैनिक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी की हालत स्थिर है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना की एक संयुक्त टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार मंजूर अहमद वागे को पेट में गोली लगी थी। वहीं उनकी पत्नी और बेटी के पैर में चोटें आई हैं।
‘हमें न्याय चाहिए’
पूर्व सैनिक मंज़ूर अहमद वागे के छोटे भाई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘मंज़ूर अहमद वागे वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त हुए थे। वे अपना खुद का बिजनेस चला रहे थे। इसके अलावा वे ज्यादातर घर पर ही रहते थे। हमारी बस एक ही मांग कि हमें न्याय चाहिए और इसके अलावा हम कुछ नहीं चाहते हैं।
पिछले महीने एक जवान हुआ शहीद
अधिकारियों के अनुसार, पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था। उस घटना में सोपोर पुलिस जिले के जालोरा गुज्जरपति में छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना का जवान घायल हो गया था और मुठभेड़ स्थल से बाहर निकालते समय उसकी मौत हो गई।
बता दें कि अक्टूबर में एक अलग घटना मे जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकवादियों की ओर से भारतीय सेना के वाहन पर हमला किये जाने पर 2 सैनिक शहीद हो गए थे और इसी घटना में दो नागरिकों की भी मौत हो गई थी।