छत्तीसगढ़

प्रयागराज कुंभ मेला के भगदड़ में लापता छात्रा को पुलिस ने ढूंढा, अब दे सकेगी इंटर की परीक्षा

प्रयागराज: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ में मारे जाने के कयासों के बीच पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद की एक लापता छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है। छात्रा 29 जनवरी को महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ के बाद से लापता थी। परिजन उसे ढूंढने में परेशान थे, लेकिन उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। लापता रिशु इंटर की छात्रा है और 4 फरवरी से उसकी परीक्षा शुरू होने वाली थी।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने सोमवार को बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के घोड़दौड़ गांव निवासी अखिलेश सिंह की पुत्री इंटर की छात्रा रिशु कुमारी सपरिवार महाकुंभ मेले में स्नान करने प्रयागराज गई थी। इसी दौरान 29 जनवरी को वहां हुई भगदड़ के बाद से वह गुम थी। परिजन उसे ढूंढने में परेशान थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। चूंकि रिशु इंटर की छात्रा है और 4 फरवरी से उसकी परीक्षा शुरू होने वाली थी। इस कारण परिजन बेहद परेशान थे। परिजन बार-बार पुलिस से उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे थे। परिजनों ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि रिशु को 5 दिन बाद राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सकुशल बरामद कर लिया। अब वह अपना इंटर का एग्जाम दे सकेगी।

परिजनों ने बताया कि जीआरपी के माध्यम से रिशु की सकुशल बरामदगी की सूचना मिलते ही परिजन उसे लाने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना हो गए है। रिशु की सकुशल बरामदगी से उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रिशु के मिलने से उसकी तीन बहने और एक भाई बेहद खुश हैं। गौरतलब है कि रिशु कुंभ मेले में हुई भगदड़ में परिजनों से अलग हो गई थी। परिजनों ने कई दिनों तक प्रयागराज में रहकर उसकी तलाश की और सोशल मीडिया के माध्यम से भी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस बीच नाउम्मीदी के बीच रिशु के सकुशल मिलने की सुखद खबर कुंभ मेले में बिछुड़ने के बाद भी मिलने की बात को एक बार फिर चरितार्थ कर दिया है। कहा जाता है कि कुंभ में बिछड़े आखिरकार मिल ही जाया करते है और रिशु भी मिल ही गई। इसे कुंभ के बिछुड़े के मिलने का एक बड़ा उदाहरण भी माना जा सकता है।