नईदिल्ली : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी. हालांकि, सूर्यकुमार यादव बतौर बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. इस पूरे सीरीज में सूर्यकुमार यादव रनों के लिए तरस गए. लेकिन इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रणजी ट्रॉफी क्वॉटर-फाइनल में मुंबई के सामने हरियाणा की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 8 फरवरी से खेला जाएगा. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव मुंबई की टीम का हिस्सा होंगे. इस तरह टी20 फॉर्मेट के बाद सूर्यकुमार यादव के सामने रेड फॉर्मेट की चुनौती होगी.
अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में उतरेगी डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई
सूर्यकुमार यादव के अलावा मुंबई की टीम में ऑलराउंडर शिवम दुबे होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शिवम दुबे ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया. बहरहाल, अब रणजी ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल में हरियाणा के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मुंबई का हिस्सा होंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टीम की अगुवाई अंजिक्य रहाणे करेंगे. इससे पहले मुंबई ने अपने आखिरी लीग मैच में मेघालय को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.
हरियाणा के खिलाफ मुंबई की गेंदबाजी आक्रमण में शार्दुल ठाकुर के अलावा मोहित अवस्थी, शिवम दुबे, तनुश कोटियन और शम्स मुलानी होंगे. जबकि विकेटकीपर के तौर पर आकाश आनंद और हार्दिक तमोर पर भरोसा जताया है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे.
मुंबई का स्क्वॉड-
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना.