बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दो बड़ी घटना हुई है. पहली घटना में एक अज्ञात ने ट्रेन से काटकर खुदखुशी कर ली. वहीं दूसरी घटना में युवक ने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. बालोद जिले में एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली. घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के चिखलाकसा और कारूटोला गाँव के बीच की है.
जानकारी के अनुसार, दल्लीराजहरा से दुर्ग जा रही ट्रेन के सामने आकर युवक ने खुदखुशी कर ली. जिससे उसकी गर्दन और धड़ अलग हो गए। मौके पर पहुंची दल्लीराजहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. अबतक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है, और आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. मौके से साइकिल और एक झोला भी मिला है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
बालोद जिले में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. लड़की से दूर रहने, बात नहीं करने की समझाइश पर एक युवक ने अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी चेतन साहू को हिरासत में ले लिया है. यह मामला बालोद थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को भावेश ने एक युवक को लड़की से दूर रहने की समझाइश दी. युवक के साथ आए दोस्त चेतन साहू इससे आक्रोश में आ गया और तू कौन होता है रोकने वाला कहकर चाकू से हमला कर दिया. घटना में भावेश का सीना बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.
एसडीओपी देवांश राठौर ने मामले को लेकर बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि आपसी विवाद में दो युवकों के बीच चाकूबाजी हुई है. आरोपी ने किसी बात पर युवक के सीने में चाकू से हमला कर दिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. प्राथमिक जांच में किसी बात युवक ने रोक-टोक की तो तू कौन होता है रोकने वाला कहते हुए अपने पास रखे चाकू से हमला किया.