रायपुर: जिला प्रशासन ने पिछले दिनों 10 पटवारियों का तबादला किया. लेकिन इन 10 पटवारियों में से 8 पटवारियों को रिलीव करवा दिया गया. लेकिन बाकी बचे दो पटवारियों पर जिला प्रशासन के अधिकारी महरबान नजर आ रहे है.
इन 10 में से 1 पटवारी का रिलीविंग ऑर्डर भी जारी कर दिया गया, जिसमें लिखा है ये आदेश तत्काल प्रभावशील होगा, लेकिन आदेश निकल जाने के करीब 15 दिन निकल जाने के बाद भी उक्त पटवारी को रिलीव नहीं किया गया है. वहीं एक पटवारी को कागजों में कलेक्टोरेट में अटैच करने की बात कही जा रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उक्त महिला पटवारी भी अपने हल्के में ही ड्यूटी कर रही है. अब बाकी 8 पटवारियों दबी जुबान में अपनी पीड़ा विभाग के अन्य लोगों से जाहिर करते हुए पूछ रहे है कि ट्रांसफर और रिलिविंद आदेश निकलने के बाद भी ऐसा कौन सा जुगाड़ होता है जिससे पटवारियों को हल्का नहीं छोड़ना पड़ता है. वहीं तहसील ऑफिस से अधिकारियों ने उक्त पटवारियों के ट्रांसफर होने के बाद भी उनकी आईडी ब्लॉक नहीं की है.