छत्तीसगढ़

रायगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव, फर्जी मतदान का मामला, भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिला को पकड़ा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे से चल रही मतदान प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है. मतदान खत्म होने से पहले रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत में फर्जी मतदान का मामला सामने आया है, जिसको लेकर हंगामा मच गया. वार्ड नंबर 03 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक महिला को फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा है. वहीं पुलिस ने महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया और उसे कोतरा रोड थाने ले जाया गया है.

घटना के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और अपनी नाराजगी जताई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.