छत्तीसगढ़

‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुप्रबंधन की वजह से मची भगदड़, चली गई कई लोगों की जान’, कांग्रेस ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा

नईदिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 मौतों के बाद कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है. कांग्रेस का आरोप है कि जब देश के एक रेलवे स्टेशन पर महिलाएं और बच्चे भीड़ में दबकर मर रहे थे, तब अश्विनी वैष्णव यह खबर दबाने और मौत को छिपाने में लगे थे.

कांग्रेस ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस भगदड़ की दर्दनाक तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कहा गया है, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुप्रबंधन की वजह से भगदड़ मच गई. कई लोगों की जान चली गई. बच्चों की भी मौत हो गई. इतना सब हो रहा था और बेशर्म रेल मंत्री सब चंगा सी की रट लगा रहे थे. खबर दबाने में लगे थे. मौत छिपाने में लगे थे. ऐसे निर्लज्ज आदमी को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं. रेल मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. देश से माफी मांगनी चाहिए’

बता दें कि जब भगदड़ की सूचना मिली थी, तब अश्विनी वैष्णव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि सब कुछ अब नियंत्रण में है और घायलों को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 15 लोग स्टेशन पर ही दम तोड़ चुके थे. मौके पर मौजूद लोगों का यह भी कहना है कि इतनी भीड़ के बावजूद स्टेशन पर पुलिस और प्रशासन के इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे थे.

राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार को घेरा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा है, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.’

पवन खेड़ा ने लगाए ये आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, ‘कल रात फिर एक भगदड़ मची. फिर लाचार श्रद्धालुओं की मौतें हुई. यह देश की राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ. सरकार को कभी इस बात की फिक्र नहीं है कि कैसे इन मौतों को रोका जाए. सरकार की हमेशा यही चिंता रहती है कि कैसे इन मौतों की खबरों को रोका जाए.’

पवन खेड़ा ने कहा, ‘भगदड़ के बाद ऑपरेशन लीपा पोती चलाया गया.  ️एक टोल फ्री फोन नंबर क्यों नहीं जारी किया गया जिस से लोगों को अपने लापता परिजनों की जानकारी मिल सके? ‘ उन्होंने यह भी कहा कि जिन प्लेटफॉर्म्स पर यह दुर्घटना घटी, वहां की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक की जानी चाहिए ताकि भगदड़ के पहले व बाद के घटनाक्रम से जवाबदेही सुनिश्चित हो सके.