छत्तीसगढ़

एक जैसे दो नामों वाली ट्रेनों के चलते पैदा हुआ भ्रम, दिल्ली पुलिस ने बताई भगदड़ की वजह

नईदिल्ली : स्टेशन पर मची भगदड़ के अगले दिन रविवार को दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा कि प्रयागराज जाने वाली दो एक जैसे नामों वाली ट्रेनों के चलते यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हुई। इसके बाद स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हुई और भगदड़ मच गई।

अचानक बढ़ी भीड़ और मच गई भगदड़
अधिकारियों के मुताबिक, प्लेटफार्म 16 पर प्रयागराज स्पेशल के आने की घोषणा से प्लेटफार्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। असमंजस में फंसे यात्री, जो प्लेटफार्म 14 पर अपनी ट्रेन में सवार नहीं हो सके, उन्होंने यह मान लिया कि उनकी ट्रेन प्लेटफार्म 16 पर आ रही है। इसके चलते अचानक भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई। 

स्टेशन पर था भीड़ का दबाव
जनरल टिकट (अनारक्षित) वाले यात्री प्लेटफार्म 12, 13 और 14 की ओर भागने लगे। पुलिस के मुताबिक, कल रात नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए चार ट्रेनें रवाना होनी थीं, लेकिन इनमें से तीन ट्रेनें देरी से चल रही थीं। इसके चलते स्टेशन पर भीड़ का दबाव बढ़ा। जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस में नहीं चढ़ पाए, वे प्लेटफॉर्म 16 की ओर बढ़ने लगे, जिससे यात्रियों की भीड़ बढ़ती चली गई।

तीन ट्रेन चल रही थीं देर से
पुलिस का कहना है कि जिस वक्त भगदड़ मची उस समय प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म 14 पर खड़ी थी। जबकि मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म 12, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 13 और भुवनेश्वर राजधानी प्लेटफार्म 15 पर खड़ी थी। प्रयागराज को होकर जाने वाली तीन ट्रेनें देरी से चल रही थीं।

अब तक 18 की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। मरने वालों में नौ महिलाएं, पांच बच्चे और चार पुरुष शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, सबसे बड़ा मृतक 79 साल का था, जबकि सबसे छोटी सात साल की बच्ची थी।

विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट अंतिम रिपोर्ट होगी
डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया, ‘आरपीएफ और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त व्यवस्था की है। विशेष ट्रेनों के लिए गतिशील व्यवस्था की गई है। निकास बिंदुओं और फुटओवर ब्रिज दोनों पर व्यवस्था की गई है। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट अंतिम रिपोर्ट होगी, जो कल आएगी। हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।’

प्रयागराज स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलेगी
डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि फिलहाल प्रयागराज स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलेगी और उसके बाद वंदे भारत चलेगी। रेलवे को उस शो का प्रबंधन करने दीजिए, हम अपना काम करेंगे। हमारे पास यहां पर्याप्त तैनाती है।

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, भगदड़ जैसी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा छह अतिरिक्त कंपनियों की आपूर्ति की गई। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है।