छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सांप को बनाया बंधक, सोते वक्त बेटे को काटा, तो परिवार को आया गुस्सा; करैत को पकड़कर डिब्बे में किया बंद

सरगुजा I छत्तीसगढ़ के सरगुजा में शनिवार की देर रात एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया, तो उसके परिवार ने गुस्से में आकर उसे डिब्बे में बंद कर दिया। युवक और उसका परिवार सांप को लेकर ही अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा। फिलहाल इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर है। वहीं परिवार ने अब भी सांप को बंधक बनाकर रखा हुआ है।

घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी का है, जहां मुरचंद और उसका परिवार बीती रात जमीन पर सो रहा था। अचानक मुरचंद को कुछ काटने का अहसास हुआ। वो आनन-फानन में उठा और देखा तो उसे वहीं पर करैत सांप बैठा दिखाई दिया। वो तुरंत समझ गया कि उसे सांप ने काट लिया है। इसी बीच परिवार वाले भी जाग गए। उन्होंने तुरंत जहरीले करैत सांप को पकड़कर डिब्बे में डाल दिया और मुरचंद को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए।

युवक के ठीक होने के बाद सांप की होगी रिहाई

सांप को बंधक बनाने के पीछे भी परिवार वालों का तर्क है। पीड़ित के भाई ने कहा कि अगर किसी इंसान को सांप ने काट लिया है, तो जितनी तेजी से वो भाग जाता है, उतनी ही तेजी से सांप का जहर उस इंसान के शरीर में फैल जाता है। इसलिए जब उसका भाई ठीक हो जाएगा, तब वे सांप को रिहा कर देंगे। वहीं जैसे ही आसपास के लोगों को करैत सांप के बंधक बनाने की खबर मिली, वे उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।

दरअसल अभी भी लोगों के मन में सांप को लेकर कई भ्रांतियां हैं। इसे दूर करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं, लेकिन फिर भी अंधविश्वास दूर नहीं हो सका है।

सांप काटने पर क्या करें?

  • सांप ने जहां काटा है, उस हिस्से को हिलाने की कोशिश नहीं करें, बल्कि स्थिर रखें।
  • सांप के काटने के बाद अगर ब्लीडिंग हो रही हो, तो उसे होने दें। बाद में खून रोकने के लिए बीटाडीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • टाइट कपड़े और गहने उतार दें।
  • जहां पर सांप ने काटा है, उस हिस्से को हार्ट यानी दिल के लेवल से नीचे रखें।
  • जल्द से जल्द अस्पताल जाएं और एंटी वेनम इंजेक्शन लगवाएं।
  • जिस व्यक्ति को सांप काटा है, उसे उल्टी कराने की कोशिश करें। गुनगुना पानी पिलाएं।

सांप के काटने पर ये बिल्कुल नहीं करें

  • जहर को चूसकर निकालने की कोशिश नहीं करें।
  • काटे हुए जगह पर जहर निकालने के लिए कोई कट नहीं लगाएं।
  • अल्कोहल, चाय या कॉफी बिल्कुल भी न पीएं। इससे जहर तेजी से फैल सकता है।
  • बर्फ, ठंडे या गर्म पानी से सिंकाई नहीं करें।