छत्तीसगढ़

विजय माल्या ने SC के आदेश को ठुकराया, नहीं चुकाए 318 करोड़, 12 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

नईदिल्ली I भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने अभी तक 40 मिलियन डॉलर यानी 318 करोड़ रुपये की राशि नहीं चुकाई है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. कोर्ट ने कहा कि माल्या को इस राशि को चुकाने के लिए चार हफ्ते का समय दिया गया था. मगर अभी तक उसने नहीं चुकाया है. वहीं, बेंगलुरु के ऋण वसूली अधिकरण के वसूली अधिकारी ने सोमवार को अदालत को बताया कि माल्या ने सुप्रीम कोर्ट के 11 जुलाई के आदेश का पालन नहीं किया है, जिसमें उन्हें 40 मिलियन डॉलर जमा करने का आदेश दिया था. वहीं, अब भारत के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट की पीठ 12 सितंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी.

बता दें कि शीर्ष अदालत ने 11 जुलाई को माल्या को अदालत की अवमानना ​​के लिए चार महीने जेल की सजा सुनाई थी और शराब कारोबारी माल्या एवं अन्य लाभार्थियों को चार करोड़ अमरीकी डालर से संबंधित उक्त लेनदेन के तहत प्राप्त राशि को आठ प्रतिशत प्रति वर्ष की बयाज दर के साथ चार सप्ताह के भीतर संबंधित वसूली अधिकारी के समक्ष जमा करने का निर्देश दिया था. पीठ ने भगोड़े व्यवसायी की भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए भी केंद्र को निर्देश दिया था, ताकि वह जेल की सजा काट सके.

SC ने 2017 में माल्या को अवमानना का दोषी ठहराया था

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश की अवहेलना करते हुए अपने बच्चों के नाम चार करोड़ अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर करने के लिए 9 मई 2017 को माल्या को अवमानना का दोषी ठहराया था. न्यायालय ने इस मामले में माल्या के खिलाफ 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था. इसने कहा था कि यदि राशि जमा नहीं की जाती है तो संबंधित वसूली अधिकारी धन की वसूली के लिए उचित कार्यवाही करने का हकदार होगा और भारत सरकार तथा अन्य सभी संबंधित एजेंसियां अधिकारी को ​​सहायता और पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी. अदालत ने कहा था कि अगर तय समय के भीतर 2000 रुपये का जुर्माना जमा नहीं किया जाता है, तो माल्या को दो महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

माल्या पर 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी करने का आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि माल्या ने जो किया, उसके लिए उसे पछतावा नहीं है और सुनवाई के दौरान भी पेश नहीं हुआ. कानून की गरिमा बनाए रखने के लिए उसे सजा देना जरूरी है. बता दें कि माल्या पर 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी करने का आरोप है. माल्या 2016 से ब्रिटेन में है.