छत्तीसगढ़

विराट कोहली के बयान पर गावस्कर बोले, नाम क्यों नहीं बताते, किस खिलाड़ी से कैसा मैसेज चाहिए था

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने मैच में मिली हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ”बहुत सारे लोग टीवी पर या बाहर मुझे सुझाव देते हैं। अगर वह मुझसे मिलकर या मेरे नंबर पर मैसेज करके सुझाव देते तो अच्छा होता।” इस पर भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कोहली से पूछा है कि वह किन खिलाड़ियों से मैसेज की उम्मीद कर रहे थे। उन्हें नाम बताना चाहिए।

गावस्कर ने सोमवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि विराट को उस खिलाड़ी का नाम बताना चाहिए जिससे वह टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद कॉल की उम्मीद कर रहे थे और यह भी बताएं कि वह किस तरह के मैसेज का इंतजार कर रहे थे। प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा था कि टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी ने भी मैसेज नहीं किया था। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 60 रन की शानदार पारी खेली थी।

सिर्फ धोनी ने किया था मैसेज: कोहली
कोहली ने कहा था, “एक बात मैं आपको बता सकता हूं कि जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे केवल एक व्यक्ति का मैसेज मिला, जिसके साथ मैं पहले खेल चुका हूं – एमएस धोनी। कई लोगों के पास मेरा नंबर है और बहुत से लोग टीवी पर सुझाव देते हैं, लेकिन जिन लोगों के पास मेरा नंबर है, उनमें से मुझे किसी और का मैसेज नहीं मिला।” 

‘कोहली को लेना चाहिए नाम’
जब गावस्कर से विराट की इस शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह कहना बहुत मुश्किल है कि विराट किसका जिक्र कर रहे हैं? अगर उन्होंने कोई नाम लिया होता, तो आप उस व्यक्ति से पूछ सकते हैं कि आपने उनसे संपर्क किया है या नहीं। मैंने जो सुना है वह यह है कि वह केवल बात कर रहा है धोनी ने उन्हें टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद मैसेज किया था।”  

गावस्कर ने आगे कहा, ”अगर वह पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, जो उनके साथ खेले हैं, तो हम जानते हैं कि टीवी पर कौन आता है। उन्हें उस खिलाड़ी का नाम लेना चाहिए जिसका वह जिक्र कर रहे हैं। उनसे पूछो क्या भाई आपने कोई मैसेज नहीं किया? अगर कोहली नाम लेते हैं तो उन खिलाड़ियों के लिए सही होगा, जिन्होंने विराट को कप्तानी छोड़ने के बाद शुभकामनाएं दी थीं।”  

अर्शदीप विवाद पर भी बोले गावस्कर
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच छोड़ने के बाद अर्शदीप सिंह ट्रोल के निशाने पर आ गए। उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। गावस्कर ने इस पर कहा, ”किसी भी पूर्व क्रिकेटर ने अर्शदीप की आलोचना नहीं की है। ये लोग कौन हैं जो अर्शदीप की आलोचना करते हैं? हमें उन्हें तवज्जो देने की आवश्यकता क्यों है? उनमें से कितने स्टैंड में उड़ने वाली गेंद को पकड़ सकते हैं? शायद ही कोई। इसलिए उनकी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहिए।”