नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को सुपर 4 का अहम मुकाबला खेला जाएगा और इस मुकाबले से पहले अर्शदीप सिंह ने बड़ी बात कही है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में आसिफ अली का कैच छोड़ने के बाद मचे बवाल पर पहली बार अर्शदीप का रिएक्शन आया है. दरअसल भारत को सुपर फोर के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और भारत की हार का गुहनगार अर्शदीप को ठहराया जा रहा था.
परिवार से अर्शदीप ने की बात
यही नहीं उन्हें खालिस्तानी कहकर बुरी तरह से ट्रोल भी किया जाने लगा. मैच के अगले दिन इस पर जमकर बवाल मचा. भारतीय दिग्गज उनके समर्थन में उतरे. हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप ने उस मैच के बाद से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है, मगर उन्होंने अपने परिवार से बात की और इस बवाल पर कहा कि उन्हें इस तरह से ट्वीट और मैसेज देखकर हंसी आ रही है.
मैसेज देखकर आ रही है हंसी
अर्शदीप के माता- पिता सोमवार शाम को दुबई से चंडीगढ़ पहुंचे, उन्होंने उड़ान भरने से पहले अपने बेटे से बात की थी. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अर्शदीप इसे पॉजिटिव तरीके से ले रहे हैं. अर्शदीप ने पिता दर्शन ने बेटे से हुई बात का जिक्र करते हुए कहा कि अर्शदीप के शब्द थे कि इन सब ट्वीट और मैसेज को देखकर मुझे हंसी आ रही है. इस घटना से मुझे और अधिक आत्मविश्वास मिलेगा. अर्शदीप के पिता दर्शन और उनकी मां बलजीत भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए दुबई गए हुए थे. अर्शदीप के पिता ने कहा कि हर कोई चाहता है कि टीम इंडिया जीते, मगर जब ऐसा नहीं होता तो फैंस अपना गुस्सा खिलाड़ियों पर निकालते हैं. इन सभी को पॉजिटिव तरीके से ले रहे हैं. दर्शन ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही बातों से अर्शदीप बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हैं और उनका ध्यान श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है.