छत्तीसगढ़

असम के CM के साथ बदसलूकी, मंच पर चढ़कर शख्स ने छीना माइक

नईदिल्ली I हैदराबाद में एक रैली के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के साथ बड़ा बुरा बर्ताव किया गया. मुख्यमंत्री सरमा के कार्यक्रम में एक शख्स ने मंच पर चढ़कर सीएम सरमा के साथ बदसलूकी की. वहीं, उनके बगल में बोल रहे नेता से माइक छीन लिया और माइक को पकड़कर मोड़ने लगा. फिर उसने सीएम सरमा से भी कुछ कहने की कोशिश की. इसके बाद उस शख्स को मंच पर मौजूद लोगों ने उसे मंच से उतारा. बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने मंच पर ऐसा बर्ताव किया उसका नाम नंद किशोर बताया जा रहा है. वह टीआरएस का स्थानीय नेता है.

असम के सीएम सरमा को गणेश मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रित किया गया था. गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सीएम सरमा राजनीतिक भाषण शुरू कर दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना में एक ही परिवार का भला हो रहा है, राज्य के सभी लोगों का भला हो इसके लिए भगवान से प्रार्थना किया. मुख्यमंत्री सरमा हैदराबाद के पुराने शहर में चारमीनार से सटे भाग्यलक्ष्मी मंदिर में माता की दर्शन करने पहुंचे थे.

मंच पर चढ़कर CM सरमा के साथ बुरा बर्ताव

असम के मुख्यमंत्री मोजमजहि मार्किट के पास गणेश विसर्जन में हिस्सा लेने गए. उनके पहुंचने के पहले तथाकथित कुछ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने टीआरएस के नेताओं की फ्लेक्सी और बैनर को फाड़ दिए थे, जिससे टीआरएस के कार्यकर्ता नाराज हो गए थे. मोजमजहि मार्किट के पास गणेश विसर्जन के दौरान भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति के आयोजक भगवंत राव भाषण दे रहे थे, तभी एक टीआरएस का स्थानीय नेता नंद किशोर स्टेज पर जाकर उनका माइक छीन लिया, उसी समय पास में असम के मुख्यमंत्री भी खड़े थे.

BJP और TRS के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा

उसके बाद बीजेपी और टीआरएस के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा शुरू हो गया, पुलिस ने नंद किशोर को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले गई. एक तरफ गणेश विसर्जन चल रहा है तो दूसरी तरफ टीआरएस और बीजेपी के बीच मीडिया में जमकर टकराव शुरू हो गया.