जयपुर I ‘राजीव गांधी अमर रहे’ और ‘अशोक गहलोत जिंदाबाद’ सिर्फ यह 2 नारे लगाइए, इसके अलावा अगर कोई और नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगा। जेल में बंद कर केस भी दर्ज किया जाएगा। यह कहना है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर का। अब नागर की इस धमकी का वीडियो सोशल मीडिया का वायरल हो रहा है।
बता दें कि बीते सोमवार को पुष्कर में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियां विसर्जन करने के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना पहुंचे थे। जब वह भाषण देने पहुंचे कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान उन पर जूते फेंके और ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ के नारे लगाए। अब बाबूलाल नागर की इस धमकी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत जयपुर के दूदू में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम का शुभारंभ और एक जनसभा करने के लिए जाने वाले थे। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और लोगों बड़ी संख्या में पहुंचे थे। सीएम के आने से पहले उनके सलाहकार बाबूलाल नागर ने मंच से लोगों को चेतावनी दी।
उन्होंने कहा, ‘राजीव गांधी अमर रहे’ और ‘अशोक गहलोत जिंदाबाद’ सिर्फ यह 2 नारे लगाइए, इसके अलावा अगर कोई और नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी। जेल में बंद कर केस भी दर्ज किया जाएगा।