छत्तीसगढ़

अहमदाबाद में दर्दनाक हादसा, 7वीं मंजिल से लिफ्ट टूटकर गिरी, 8 मजदूरों की मौत

अहमदाबाद I गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. यहां गुजरात विश्वविद्यालय के पास एस्पायर-2 नाम की निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूटने से 8 मजदूरों की मौत हो गई है. इस हादसे में एक की हालत गंभीर है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बिल्डिंग के निर्माण का कार्य चल रहा था. गंभीर रूप से घायल लोगों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और अहमदाबाद फायर बिग्रेड के कर्मी पहुंच गए हैं, जो राहत कार्य में जुटे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई, जब बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायल मजदूरों को इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर, दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमें हादसे की सूचना नहीं दी गई, हमें खबर के जरिए ही पता चला. फिलहाल आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओं की जांच कर रहे हैं.

जानकारी मिली है कि ये बिल्डिंग 13 मंजिला है. मरने वाले सभी मजदूर आठवीं मंजिर पर लिफ्ट में मौजूद थे. बताया गया है कि लिफ्ट का केबल टूट गया था, जिसके बाद सभी सातवीं मंजिल से नीचे गिर गए और इनकी दर्दनाक मौत हो गई.

हादसे में जान गंवाने वाले लोग

  • संजयभाई बाबूभाई नायक (20 साल)
  • जगदीशभाई रमेशभाई नायक (21 साल)
  • अश्विनभाई सोमभाई नायक (20 साल)
  • मुकेश भरतभाई नायक (25 साल)
  • राजमल सुरेशभाई खराडी (25 साल)
  • पंकजभाई शंकरभाई खराडी (21 साल)