कोरबा। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर सड़क निर्माण एवं पूर्व में कथरीमाल सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल में बैठ गए हैं। अपने समर्थकों एवं भाजपा नेताओं के साथ पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने उरगा चौक को जाम कर दिया है।
श्री कंवर के भूख हड़ताल पर बैठने से प्रशासन सकते में आ गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है । जिला प्रशासन के अधिकारी एवं नायब तहसीलदार विधायक ननकीराम कंवर को मनाने में जुटे हैं।
इस आंदोलन के कारण उरगा चौक पर चारों मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बातचीत में ननकी राम कंवर ने बताया कि, कथरीमाल सड़क निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किए कई वर्ष हो गए हैं। प्रभावित किसानों एवं ग्रामीणों को मुआवजे की राशि तत्काल दिए जाने पर ही आंदोलन वापस लिया जाएगा अन्यथा उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।