छत्तीसगढ़

बिलासपुरः ट्रेलर की टक्कर से दो साल के मासूम की मौत, बलौदा मार्ग पर तीन घंटे तक चक्काजाम

बिलासपुर I बिलासपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से दो साल के बच्चे की मौत हो गई। बालक अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा था। रास्ते में उसका पिता रुका, बच्चा सड़क किनारे बाइक के पास खड़ा था। उसी समय ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद भड़के लोगों ने बिलासपुर-बलौदा मार्ग पर तीन घंटे तक चक्काजाम कर दिया। मृतक बालक के परिजन को मुआवजा राशि देने के बाद मामला शांत हुआ। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बछौद निवासी लखनलाल जगत (36) खेती किसानी करता है। वह अपने दो साल के बेटे विक्रांत जगत को बाइक पर बैठाकर सोमवार की सुबह गतौरा जाने के लिए निकला था। दोनों पिता-पुत्र सुबह करीब 8 बजे ग्राम कुली स्थित पुल के पास पहुंचे थे।

पुल के पास लखनलाल ने अपनी बाइक रोकी। इसके बाद वह अपने बेटे को बाइक से उतारकर शौच करने के लिए नाले की तरफ चला गया था। दो साल का मासूम बालक विक्रांत बाइक के पास खड़ा था। तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौके ही मौत हो गई।

मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
इस हादसे की जानकारी मिलते ही वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रेलर छोड़कर भाग गया था। मासूम की मौत के बाद भीड़ ने चक्काजाम कर दिया। इधर, एक्सीडेंट और चक्काजाम की जानकारी मिलते ही सीपत TI हरीश तांडेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी। लेकिन, भीड़ मृतक के परिजन के मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।

तहसीलदार ने दी मुआवजा राशि, तब खत्म हुआ चक्काजाम
एक्सीडेंट के बाद वहां भारी वाहनों की कतार लग गई। बस, कार सहित बाइक को भी लोगों ने रोक दिया। इसके चलते तीन घंटे तक लोग परेशान होते रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकंडा थाने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस को भी भेजा गया। लेकिन, ग्रामीण मुआवजा देने के बाद ही सड़क पर आवागमन चालू करने की मांग पर अड़े रहे। दोपहर करीब 12 बजे सीपत तहसीलदार पहुंचे और बच्चे के पिता को 25 हजार रुपए सहायता राशि दी, तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ।