छत्तीसगढ़

ममता बनेंगी अगली PM, तुम्हें जान से मार दूंगा…सुशील मोदी को मिला धमकी भरा पत्र

नईदिल्ली I बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें उनकी हत्या करने की धमकी दी गई है. मंगलवार को खुद बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपना वीडियो भी पोस्ट किया है. साथ ही उन्होंने पटना पुलिस से इसकी शिकायत भी की है.

बताया जा रहा है कि चंपा सोम (सोमा) नाम के व्यक्ति ने सांसद सुशील मोदी के पास यह धमकी भरा पत्र भेजा है. धमकी भरे पत्र में लिखा है कि, “मैं आपको सूचना दे रहा हूं कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूं. ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बन सकती हैं. ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद. मैं आप की हत्या कर दूंगा.

अंग्रेजी में लिखे इस धमकी भरे पत्र को चंपा सोम (सोमा) नाम के व्यक्ति ने भेजा है. उसने अपना पता पोस्ट+ग्राम- रायन, जिला- पूर्वी वर्धमान पश्चिम बंगाल बताया है. इस पत्र में चंपा सोम ने अपना मोबाइल नंबर 7501620019 भी डाल रखा है. यह पत्र सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास के पते पर प्राप्त हुआ. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने उपरोक्त पत्र सहित लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को प्रेषित कर आग्रह किया है कि इस पर कार्रवाई की जाए.

सुशील मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, सोमवार यानी 19 सितंबर को ही बीजेपी सांसद सुशील मोदी को यह धमकी भरा पत्र मिला था, लेकिन उन्होंने मंगलवार को इसे सार्वजनिक किया. मंगलवार को खुद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीटर पर अपना वीडियो भी पोस्ट किया है. साथ ही पटना पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

बता दें, बिहार में जबसे जेडीयू ने बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाई है, तबसे सुशील मोदी आक्रामक हो गए हैं. वह आए दिन जेडीयू और आरजेडी पर निशाना साधते रहते हैं. बिहार में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर महागठबंधन की सरकार पर हमलावर हैं. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा के साथ दगाबाजी करने का आरोप लगा रहे हैं. सुशील मोदी के आक्रमक रुख से नीतीश के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार सकते में है.