छत्तीसगढ़

गहलोत ने आज बुलाई विधायक दल की बैठक, खड़गे-माकन भी रहेंगे; हो सकता है बड़ा ऐलान

नईदिल्ली I राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की बात कहने के बाद राजधानी जयपुर राजनीति का हॉटस्पॉट बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जयपुर स्थित अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. यह बैठक शाम सात बजे होगी. इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद रहेंगे. हालांकि यह बैठक किस संबंध में हो रही है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष पद से ज्यादा मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि मैंने यह तय है कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ूंगा. इसको लेकर मैं जल्द ही (नामांकन दाखिल करने के लिए) तारिख तय करूंगा. विपक्ष को मजबूत करने की जरूरत है, इसलिए मैंने ये निर्णय लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. नामांकन दाखिल 24 से 30 सितंबर तक होगा. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा.

हाई कमान से मिले पायलट, मिले पॉजिटिव संकेत

वहीं एक तरफ यह बात सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के साथ-साथ अपने पास सीएम का पद भी रख सकते हैं. कई बार उन्होंने इसके संकेत भी दिए हैं, लेकिन राज्य में उनका विरोधी खेमा उनके दिल्ली में बैठने की खबर के बाद एक्टिव हो गया है. उनके मुख्य विरोधी सचिन पायलट ने बीते शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस हाई कमान से मुलाकात की थी. यह मुलाकात में उनको पॉजिटिव संकेत मिले थे. ऐसे में हो सकता है कि राज्य की कमान सचिन पायलट के हाथों में सौंप दी जाए.

अब तक 50 विधायकों से मिल चुके हैं सचिन पायलट

आज सचिन पायलट के आवास पर करीब 12 विधायक उनसे मिलने पहुंचे. कल से लेकर अब तक करीब 50 विधायक सचिन पायलट से मिल चुके हैं. इनमें पायलट के विरोधी खेमे के विधायक भी शामिल हैं. यह कहा जा रहा है कि पायलट के जब से यह संकेत मिले थे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान मिलेगी, तभी से वह एक्टिव मोड में आए गए. अपने खेमे के विधायकों को एकजुट करने के साथ-साथ वह विरोधी खेमे के विधायकों को भी साधने में लगे हुए हैं.

सीएम पद की रेस में डॉ. सीपी जोशी भी

वहीं पायलट के साथ-साथ मुख्यमंत्री पद की रेस में जो नाम सबसे आगे चल रहा है, वह है विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का. दिल्ली में हाई कमान से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट जब राजधानी दिल्ली लौटे तो वह सबसे पहले डॉ. सीपी जोशी से मिलने पहुंचे. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली. हालांकि इस बैठक में क्या बातचीत हुई, यह पता नहीं चल पाया.

सचिन पायलट के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं

विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने भी आज सचिन पायलट से मुलाकात की. पायलट से मिलने के बाद महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सचिन पायलट के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. राजस्थान में सरकार रिपीट करने के लिए सचिन पायलट को जिम्मेदारी देना जरूरी है. महेश शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट ही ऐसे राजनेता हैं, जो राजस्थान में एक बार भाजपा, एक बार कांग्रेस का ट्रेंड तोड़ सकती है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला आलाकमान करेगा.

मंत्री बोले- गहलोत हों अध्यक्ष, साथ संभाले CM पद

वहीं मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सचिन पायलट को राजस्थान में कांग्रेस का बेस्ट फेस बताया है, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत की तरफदारी करते नजर आए. राज्य में मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने यहां मीडिया से कहा, चूंकि साल भर में राज्य में चुनाव होने हैं तो ऐसे में अगर आलाकमान उन्हें (गहलोत को) दोनों पद (पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री) देता है तो यह हमारे लिए ज्यादा सुखद होगा.