नईदिल्ली I कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 22 साल बाद कांग्रेस में इस पद का चुनाव होने वाला है. कुछ दिन पहले ही थरूर ने चैलेंज किया था कि वो ओपन पब्लिक डिबेट के लिए तैयार हैं. इसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए कहा कि हमें आपस में नहीं लड़ना बल्कि मिलकर बीजेपी से लड़ना है. उनके इस बयान पर थरूर ने सहमति तो जताई है मगर कहा है कि बीजेपी से लड़ने के लिए नए सिरे से मजबूत कांग्रेस की जरूरत है.
मल्लिकार्जुन खड़गे से बहस की पैरवी करने के बाद सोमवार को कहा कि वह खड़गे की इस बात से सहमत हैं कि दोनों को एक-दूसरे से नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ना है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं खड़गे जी से सहमत हूं कि कांग्रेस में हम सभी लोगों को एक दूसरे की बजाय भाजपा से मुकाबला करना है. हमारे बीच कोई वैचारिक मतभेद नहीं है.’
ये लड़ाई सिर्फ भाजपा के खिलाफ
लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा, ’17 अक्टूबर को मतदान करने वाले हमारे साथियों को सिर्फ यह तय करना है कि इसे (भाजपा के खिलाफ लड़ाई) कैसे सर्वाधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकता है.’ थरूर ने रविवार को कहा था कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हैं, क्योंकि इससे लोगों की पार्टी में उसी तरह से दिलचस्पी पैदा होगी, जैसे कि हाल में ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के चुनाव को लेकर हुई थी.
कांग्रेस ने प्रचार के लिए जारी की गाइडलाइन
उनकी इस टिप्पणी पर खड़गे ने कहा था कि उन्हें और थरूर को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ मिलकर लड़ना है. खड़गे का यह भी कहना था कि उन्हें और थरूर को महंगाई तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों के साथ ही भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा के खिलाफ मिलकर काम करना है. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने सोमवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी अध्यक्ष के लिए हो रहे चुनाव में किसी उम्मीदवार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार नहीं किया जाना चाहिए.
17 अक्टूबर को मतदान
खरगे और थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार हैं. यदि पार्टी के इन दोनों नेताओं में से कोई भी अपना नामांकन वापस नहीं लेते हैं, तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसमें 9,000 से अधिक डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) मतदान करेंगे. मतगणना 19 अक्टूबर को होगी. वैसे थरूर ने स्पष्ट कर दिया है कि वह चुनाव लड़ेंगे.