छत्तीसगढ़

Adipurush Fees: हे राम! भगवान के किरदार के लिए प्रभास ने मांगी इतनी फीस, देखते रह गए बाकी कलाकार

नईदिल्ली I प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ लगातार विवादों का हिस्सा बनी हुई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर में दिखाए गए सीन्स पर बवाल मच रहा है। न केवल फिल्म के वीएफएक्स की बुराई हो रही है, बल्कि सैफ अली खान से लेकर कृति सेनन तक के लुक पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रभास ‘राम’, कृति सेनन ‘जानकी’ और सैफ अली खान ‘रावण’ का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रभास और सैफ अली खान को राम-रावण का रोल अदा करने के लिए कितनी फीस मिली?

सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास ने राम का किरदार निभाने के लिए बहुत ज्यादा फीस चार्ज की है। बता दें कि जब फिल्म की घोषणा हुई थी तभी से प्रभास की फीस को लेकर कई खबरें सामने आई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने इस फिल्म के लिए तकरीबन 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। बता दें कि बाहुबली और बाहुबली 2 की सफलता के बाद से ही प्रभास ने अपनी फीस में इजाफा कर लिया था।

सैफ अली खान की फीस की बात करें तो फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘रावण’ की भूमिका अदा करने के लिए लिए सैफ को 12 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं कृति सेनन ने केवल 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले सनी सिंह को 1.5 करोड़ रुपये दिए गए है। इसके अलावा सोनल चौहान को 50 लाख रुपये दिए गए हैं।

बता दें कि 450 करोड़ के बजट में बन रही ‘आदिपुरुष’ को टुडी, थ्रीडी, थ्रीडी आईमैक्स जैसे फॉर्मेट में एक साथ दर्जन भर भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म को 12 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की भिड़ंत शाहरुख खान की ‘पठान’ से होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर बॉक्स ऑफिस का किंग कौन बनेगा?