गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक घर में उस समय अचानक ब्लास्ट हो गया जब परिवार वाले टीवी देख रहे थे। दरअसल, गाजियाबाद में एक घर में एलईडी टीवी ब्लास्ट हो गया जिसमें 16 साल के एक किशोर की मौत हो गई। इतना ही नहीं परिवार में किशोर की मां, भाभी और एक दोस्त इस हादसे में घायल भी हुए।
पुलिस के मुताबिक, विस्फोट इतना धमाकेदार था कि कंक्रीट की स्लैब और दीवार का एक हिस्सा तक ढह गया। इस हादसे से आस-पास के लोग दहशत में है। पुलिस के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले 16 साल के ओमेंद्र को चेहरे, छाती और गर्दन पर छोटे-छोटे टुकड़े लगने से गंभीर चोटें आईं। मृतक की पड़ोसी का कहना है कि इस धमाके की आवाज सिलेंडर फटने जैसी थी।
सामने आई जानकारी के अनुसार एलईडी टीवी में विस्फोट के समय मृतक ओमेंद्र, उसकी मां, भाभी और उसका दोस्त करण कमरे में थे। मरने वाले किशोर के परिवार की सदस्यका कहना है कि विस्फोट के समय वह दूसरे कमरे में थी। उसने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरा घर हिल गया और दीवार के कुछ हिस्से गिर गए। पुलिस ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं।