उत्तरकाशी I उत्तराखंड के उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा- II में हुए एवलांच यानी हिमस्खलन में लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. फंसे हुए लोगों की तलाश के लिए भारतीय वायुसेना, ITBP, NDRF, SDRF और सेना अभियान चला रही है. आज बुधवार को 14 घायल ट्रैकर्स को एयरलिफ्ट किया गया है.
बताया जा रहा है कि अभी भी करीब दो दर्जन ट्रैकर्स लापता हैं. इस घटना में मुंबई के सुनील भी शिकार हुए थे. एडवांस कोर्स करने वाले मुंबई के सुनील लालवानी उस घटना को याद कर सिहर जाते हैं. उन्होंने बताया, “मैं बर्फ के नीचे दब चुका था और मेरे ऊपर कई लोग दबे थे.”
रेस्क्यू किए जाने के बाद सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा दीप ठक्कर ने कहा, “क्रेवास में एवलांच में कई पर्वतारोही फंसे थे. अब उनके बचने की उम्मीद कम है.”
वहीं, इंस्ट्रक्टर अनिल कुमार ने बताया, “उनका दल द्रौपदी का डांडा पर समिट करने ही वाला था. अचानक एवलांच हो गया, जिसकी वजह से काफी पर्वतारोही क्रेवास में गिर गए.”
नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग यानी (NIM) के बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग के दौरान द्रौपदी का डांडा में एवलांच हो गया. इसके बाद लापता करीब पर्वतारोहियों की खोजबीन अभी भी जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल घटनास्थल के हवाई दौरे के लिए रवाना हो गए हैं.
अब तक 15 लोगों का किया जा चुका है रेस्क्यू
अब तक 15 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है. उन्हें मातली हेलिपैड पर पंहुचा दिया गया है. वहीं, लापता ट्रेनीज के परिजन खासे नाराज हैं. परिजन इसे प्रशासन का फेल्योर बता रहे हैं कि लापता छात्रों के बारे में प्रशासन सटीक जानकारी नहीं दे रहा है. इसकी वजह से परिजनों को भटकना पड़ रहा है.
लापता पर्वतारोही नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग में एडवेंचर कोर्स, बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स, एडवांस्ड माउंटेनियरिंग कोर्स और सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स करने वाले स्टूंडेंट्स हैं.
लापता विभिन्न राज्यों के पर्वतारोहियों की सूची
नाम राज्य
- अतानु धर दिल्ली
- सौरव विश्वास बंगाल
- अमित कुमार शाह बंगाल
- संदीप सरकार बंगाल
- नितीश हरियाणा
- रजत सिंघल हरियाणा
- वामसिदर रेड्डी तेलंगाना
- विक्रम रमन तमिलनाडु
- विक्रम एम कर्नाटक
- दीपशिखा हजारिका असम
- गोहिल अर्जुनसिन गुजरात
- रक्षित के. कर्नाटक
- टिक्लू जायरवा ओडिशा
- ले. क. दीपक हिमाचल
- शिवम कैंथला हिमाचल
- अंशुल कैंथला हिमाचल
- विनय पंवार उत्तराखंड
- शुभम सांगरी उत्तराखंड
- नरेंद्र सिंह उत्तराखंड
- सिद्धार्थ खंडूरी उत्तराखंड
- सतीश रावत उत्तराखंड
- राहुल पंवार उत्तराखंड
- कपिल पंचार उत्तराखंड
- अजय बिष्ट उत्तराखंड
- संतोष कुकरेती उत्तराखंड