छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ :राम-सीता पहुंचे रायपुर, माता कौशल्या का लिया आशीर्वाद, WRS दशहरा उत्सव में होंगे शामिल…

रायपुर। टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम और माता सीता की अविस्मरणीय भूमिका अदा कर दर्शकों के मन-मस्तिष्क में अमिट छाप छोड़ चुके अरुण गोविल और दीपका चिखलिया रायपुर पहुंचे. दोनों कलाकार WRS कॉलोनी में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होंगे.

अरुण गोविल और दीपका चिखलिया के रायपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. आवभगत के बाद दोनों कलाकार चंदखुरी पहुंचकर मां कौशल्या का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर दीपिका चिखलिया ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. रामायण और महाभारत की रक्षा करना, हमारी संस्कृति को बढ़ावा देना हम हिंदुओ के लिए बहुत जरूरी है.

इस अवसर पर उन्होंने फ़िल्म आदिपुरुष के टीजर पर कहा कि मैंने उसे नहीं देखा है. फिल्ममेकर अपने हिसाब से फ़िल्म बनाता है. हमारे वक्त बनाई गई रामायण तुलसीदास और वाल्मीकि के आधार पर बनाई गई थी. अभी जो बन रही है, वह अलग-अलग कहानियों के हिसाब से बनी है. वहीं हर एक्टर की भूमिका होती है. वह खुद अपने आप को कैरेक्टर में डालता है.