छत्तीसगढ़

ट्विटर यूजर्स को स्क्रीनशॉट लेने से रोक रही कंपनी, जानें क्या है वजह

नईदिल्ली I माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैफॉर्म ट्विटर ने लोगों से ट्वीट का स्क्रिनशॉट शेयर करने के बजाय ट्वीट का लिंक शेयर करने के लिए कहा है. ट्विटर यूजर्स को इससे जुड़ा एक नोटिफिकेशन भेज रहा है जिसमें उनसे स्क्रीनशॉट के बजाय ट्वीट का लिंक शेयर करने के लिए कहा जा रहा है. किसी भी ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश कर रहे यूजर्स को ट्विटर पॉपअप भी दिखा रहा है जिसमें डायरेक्ट ट्वीट शेयर करने का ऑप्शन दिया जा रहा है.

पॉप-अप को सबसे पहले एक ऐप रिसर्चर जेन मानचुन वोंग ने देखा था. वोंग ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस अपडेट को शेयर करते हुए कहा, “ट्विटर ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेने के बजाय मुझे ट्वीट शेयर करने या लिंक कॉपी करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है.” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर चाहता है कि लोग इस प्लैटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा इंटरेक्ट करें, यही वजह है कि वो लोगों से ट्वीट की लिंक शेयर करने के लिए कह रहा है.

राइवल प्लैटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट के बजाय लिंक देखना चाहता है ट्विटर

यूनाइटेड किंगडम (यूके) की सरकार में सोशल मीडिया सलाहकार और सोशल मीडिया के पूर्व प्रमुख मैट नवरा ने शुक्रवार को कहा कि ट्विटर चाहता है कि प्लेटफॉर्म पर एक्टिव यूजर्स राइवल प्लेटफॉर्म पर स्क्रीनशॉट के बजाय ट्वीट देखें. द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पॉप-अप नया छोटा अपडेट है जिसे ट्विटर टेस्ट कर रहा है ताकि लोग माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का अधिक इस्तेमाल कर सकें.

ट्विटर के प्रवक्ता शाओकी अमदो ने द वर्ज को बताया कि स्क्रीनशॉट के बजाय एक ट्वीट शेयर करने का संकेत आईओएस यूजर्स के छोटे ग्रुप के साथ एक टेस्ट पर आधारित था. अगस्त में, ट्विटर ने एक टेस्ट की घोषणा की थी जिसने संभावित नए यूजर्स को प्रोफ़ाइल बनाए बिना माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म का ट्रायल करने की अनुमति दी थी.

बता दें, इससे पहले खबर आई थी कि टिकटॉक और रील्स की तरह यूजर्स के वीडियो एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो सेगमेंट बनाया है. एक ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर ने बताया कि कंपनी अपने वीडियो प्लेयर को अपडेट कर रही है और साथ ही एक्सप्लोर टैब को भी यूजर्स के लिए जोड़ रही है. ब्लॉग पोस्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि इस टैब में यूजर्स को ट्विटर पर शेयर की गई सबसे पॉपुलर वीडियो दिखाई देंगी.