छत्तीसगढ़

प्रेशर है तो मत खेलो…T20 WC से पहले भारतीय क्रिकेटरों को कपिल देव की दो टूक

नईदिल्ली I भारतीय क्रिकेट जगत में पिछले काफी समय से वर्कलोड मैनेंजमेट जैसे शब्द ज्यादा सुनाई दे रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी भी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. उनके वर्कलोड को मैनेज भी किया जा रहा है. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेली थी. खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उनके दबाव का मजाक तक उड़ाया. कपिल का कहना है कि अगर प्रेशर लगता है तो आईपीएल खेलना छोड़ दो.

एक इवेंट में कपिल देव ने कहा कि काफी बार मैं टीवी पर सुनता हूं कि लोग कहते हैं कि आईपीएल खेलते हैं तो प्रेशर होता है. दिग्गज कप्तान ने कहा कि मैं यही कहना चाहूंगा कि प्रेशर होता है तो आईपीएल मत खेलो. प्रेशर क्या है?

प्रेशर- डिप्रेशन हैं अमेरिकी शब्द

कपिल देव ने कहा कि अगर आप में जुनून है तो फिर किसी भी तरह का दबाव होना ही नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि दबाव, डिप्रेशन ये सब अमेरिकी शब्द है. ये सब मैं नहीं समझ पाता हूं.उन्होंने कहा कि मैं किसान हूं और वहीं चीजें जानता हूं.

मजा आने पर दबाव नहीं होता

पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कहा कि अगर आपको खेल में मजा आ रहा है कि तो फिर आपको दबाव महसूस नहीं होता. वर्कलोड मैनेजमेंट पर उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. भारतीय खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. इस साल के शेड्यूल ही बात करें तो 26 मार्च से 29 मई तक खिलाड़ी आईपीएल में बिजी रहे.

लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल खत्म होने के बाद जून में टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी की. इसके बाद टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा किया. फिर जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेली. जुलाई और अगस्त में भारत ने वेस्टइंडीज की मेजबानी में 5 टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली. इसके बाद टीम एशिया कप में बिजी हो गई, जिसका खिताबी मुकाबला सितंबर में खेला गया. एशिया कप के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की मेजबानी की.