छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : एक्सप्रेस ट्रेनों में पांच नवंबर तक वेटिंग, कन्फर्म बर्थ पाने मची मारामारी, बस सेवा का विकल्प तलाश रहे यात्री

रायपुर । दीपावली और छठ पर घर जाने कन्फर्म बर्थ पाने के लिए यात्रियों में मारामारी मची हुई है। 90 प्रतिशत एक्सप्रेस ट्रेनों में नवंबर के पहले सप्ताह तक वेटिंग चल रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, मुंबई आदि राज्यों में जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में नो रूम की स्थिति हो गई है। यानि इनमें किसी भी तरह का कोई टिकट यात्रियों को अब नहीं मिल पा रहा है। इससे यात्री बस सेवा का विकल्प तलाश रहे हैं। सबसे अधिक सारनाथ, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत हावड़ा-मुंबई रूट की ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ को लेकर लोग परेशान हैं।

हालांकि, यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने 42 एक्सप्रेस ट्रेनों में एक से दो अतिरिक्त कोच लगवाए हैं, जो नाकाफी साबित हो रहे हैं। रायपुर रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार दीपावाली के बाद छठ पूजा होने के कारण लंबी दूरी की अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुका है। 10 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच एक भी सीट खाली नहीं है। रायपुर समेत प्रदेशभर में बड़ी संख्या में उत्तर-भारत के लोग निवासरत हैं।

तत्काल में कोटा कम

ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ नही मिलने से परेशान यात्री अधिक दर पर तत्काल टिकट का विकल्प तलाश रहे हैं लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लग रही है। तत्काल कोटे की सीटें यात्रा से 24 घंटे पहले रिजर्व कराई जाती है। कोटे की सीटें कम होने के कारण यात्रियों को बर्थ नहीं मिल पा रहा है।

इन ट्रेनों में नो रूम

गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर बिकानेर, हम सफर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, साउथ बिहार, बिलासपुर बीकानेर, अमरकंटक, गीतांजलि आदि ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है।

इन रूटों पर ये चल रही ट्रेनें

रायपुर से वाराणसी : सारनाथ, दुर्ग नवतनवा स्पेशल, गोंदिया बरौनी

रायपुर से कानपुर: गरीब रथ और बेतवा एक्सप्रेस।

रायपुर से लखनऊ : गरीब रथ

रायपुर से पूणे : आजाद हिंद, बिलासपुर-पूणे, पूणे-दूरंतो, हटिया-पूणे और हमसफर एक्सप्रेस।

रायपुर से भोपाल : दिल्ली-गोंडवाना, संपर्क क्रांति, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, निजामुद्दीन हमसफर, अंत्योदय एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस।

रायपुर से विशाखापट्टनम: रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल, कोरबा विशाखापट्टनम, दुर्ग-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस, तिरूपति एक्सप्रेस, भगत की कोठी विशाखापट्टनम, एलटीटी विशाखापट्टनम।

रायपुर से रांची: पूणे-हटिया एक्सप्रेस, हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस, दरभंगा एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस

रायपुर से राजेंद्रनगर : गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस।