नईदिल्ली I वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रुपये की गिरावट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वो इसे रुपये में गिरावट के रूप में नहीं, बल्कि डॉलर के मजबूत होने के रूप में देखेंगी. उनके इस बयान पर लोग ट्रोल कर रहे हैं. आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक ट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा. चड्ढा ने उनकी एक वीडियो क्लिप को पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरी इकोनॉमिक्स कमजोर नहीं है आपकी मजबूत है.
वित्त मंत्री अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने अर्थव्यवस्था से संबंधित तमाम सवालों के जवाब दिए थे. सीतारमण से रुपये में लगातार गिरावट पर सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो इसे रुपये में गिरावट के रूप में नहीं, बल्कि डॉलर के मजबूत होने के रूप में देखेंगी लेकिन दूसरी मार्केट करेंसी देखें तो रुपया डॉलर की तुलना में काफी अच्छा कर रहा है. उन्होंने कहा कि तकनीकि तौर पर मैं बात नहीं कर रही हूं लेकिन ये सच है. मुझे लगता है कि भारतीय रुपये ने कई अन्य उभरती मार्केट करंसी की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है.
लगातार गिर रहा है रुपया
इस हफ्ते सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 82.68 पर आ गया. भारत के G-20 की अध्यक्षता के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम ऐसे समय में अध्यक्षता संभाल रहे हैं जब बहुत सारी चुनौतियां हैं. सीतारमण ने कहा, “हम क्रिप्टोकरंसी से संबंधित मामलों को जी 20 की मेज पर लाना चाहते हैं ताकि सदस्य इस पर चर्चा कर सकें और वैश्विक स्तर पर एक एसओपी बनाई जा सके.
भारत करेगा मेजबानी
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की सालाना बैठकों में शामिल होने के लिए यहां आईं सीतारमण ने भारतीय संवाददाताओं से कहा कि क्रिप्टो भी भारत के लिए जी20 अध्यक्षता के दौरान एजेंडा होगा. जी-20 की भारत की अध्यक्षता एक दिंसबर 2022 से शुरू होकर 30 नवंबर 2023 तक चलेगी. इस दौरान भारत 200 से अधिक जी20 बैठकों की मेजबानी करेगा.