छत्तीसगढ़

कोरोना काल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने 500 के बजाय 1550 का खरीदा PPE किट, जांच के आदेश

नईदिल्ली I केरल के लोकायुक्त ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा और कुछ अन्य के खिलाफ कोविड के शुरुआती दौर में पीपीई किट और अन्य चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. एंटी करप्शन बॉडी ने इस मामले में 8 दिसंबर को सीपीआई (एम) नेता को तलब किया है. दरअसल इस मामले में कांग्रेस नेता वीना एस नायर ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 2020 में की गई खरीदारी में रिश्वत ली गई थी. शिकायत के मुताबिक, पीपीई किट 1,550 रुपए प्रति यूनिट की कीमत पर खरीदे गए, जोकि खुले बाजार में कीमत से काफी ज्यादा था.

रिपोर्ट के मुताबिक तब स्वास्थ्य मंत्री रहीं केके शैलजा ने अपनी सफाई में इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि महामारी के शुरुआती दिनों में पीपीई किट ज्यादा कीमत पर इसलिए खरीदी क्योंकि उस दौरान इसकी कमी थी और यह मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अनुमति से किया गया था. उन्होंने कहा कि सीएम ने क्वालिटी सुनिश्चित करने के बाद किट की खरीद को मंजूरी दी क्योंकि लोगों का जीवन ज्यादा महत्वपूर्ण था.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी सफाई में क्या कहा?

कांग्रेस ने इस मामले में पीपीई किट के अलावा, दस्ताने, थर्मामीटर और ऑक्सीजन मीटर सहित अन्य चिकित्सा उपकरणों की खरीद में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. शैलजा ने कुछ दिनों पहले कुवैत में एक कार्यक्रम में ज्यादा कीमत देकर पीपीई कीट खरीदने को सही ठहराते हुए कहा, “केरल मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (केएमएससीएल) के कार्यकर्ताओं ने मुझे बताया था कि उनके पास पीपीई किट खत्म हो रही हैं और अगर किट नहीं खरीदी गईं, तो स्वास्थ्य कर्मियों को खतरा होगा.”

उन्होंने आगे कहा, ” जब मैंने सीएम के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की, तो उन्होंने मुझसे जहां से संभव भी हो, पीपीई किट लेने के लिए कहा. लेकिन उसकी क्वालिटी सुनिश्चित करने के बाद ही. एक पीपीई किट जो पहले 500 रुपये में उपलब्ध थी, बाद में 1,500 रुपये में बेची जा रही थी. मैंने सीएम से पूछा कि क्या हमें इसे खरीदना चाहिए, तब उन्होंने कहा लोगों का जीवन ज्यादा जरूरी है, इसलिए हमें ये कदम उठाना चाहिए. आपदा प्रबंधन अधिनियम के अनुसार, हमें आवश्यक सामान इकट्ठा करने का अधिकार है. जब तक लगभग 15,000 किट खरीदे गए, तब तक उनका बाजार मूल्य फिर से गिरना शुरू हो गया था इसलिए हमने बाकी 35,000 किटों के लिए ऑर्डर कैंसिल कर दिया और उन्हें बाजार की कीमतों पर खरीदा.”