छत्तीसगढ़

कांग्रेस को आज 24 साल बाद मिलेगा गैर-गांधी अध्यक्ष, 10 बजे से वोटों की गिनती

नईदिल्ली I आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुए चुनाव की काउंटिंग होगी. शाम 3 से 4 बजे के बीच नतीजे आने की संभावना है. देश भर के राज्य मुख्यालयों से मतपेटियां मतगणना स्थल यानी कांग्रेस दफ्तर पहुंच चुकी हैं. बुधवार को सुबह 10 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. मुकाबला मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के बीच है. दोनों की तरफ से 5-5 एजेंट मतगणना की निगरानी रखेंगे जबकि दोनों पक्षों से 2 एजेंट रिजर्व में रखे जाएंगे. वोटिंग के बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण नतीजों की घोषणा करेगा. प्राधिकरण के मुताबिक कुल 9915 वोटरों में से 9500 से ज्यादा ने वोट डाले थे. मतगणना के लिए 7-8 टेबल लगाई जाएंगीं, हर टेबल पर दो लोग होंगे.

कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के चैयरमैन मधुसूधन मिस्त्री रात 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय में बैठक करके चीजों को अंतिम रूप देंगे. नए अध्यक्ष के पदभार संभालने के बारे में कांग्रेस सूत्र कहते हैं की नतीजे की घोषणा भले ही बुधवार को हो जाएगी लेकिन निर्वाचित अध्यक्ष दिवाली के बाद ही कांग्रेस मुख्यालय में एक कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बकायदा पदभार ग्रहण करेंगे. खरगे की जीत के आसार हैं, लेकिन वो जीत का सर्टिफिकेट आज लेंगे या अलग से आयोजन होगा ये तय नहीं हुआ है. अशोक गहलोत आज दिल्ली रहेंगे। राहुल भारत जोड़ो यात्रा जारी रखेंगे.

क्या है चुनाव की प्रक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जाती है वह कुछ इस तरह है-

सबसे पहले पार्टी देश भर में मेंबरशिप करती है. सदस्यता अभियान के तहत बूथ कमेटियां बनती है और फिर एक ब्लॉक में आने वाले सभी बूथ कमेटियों के लोग सर्वसम्मति से या फिर मतदान के जरिए एक पीसीसी दिल्ली गेट का चयन करते हैं. इस तरह देशभर में तकरीबन 9800 कांग्रेस के डेलीगेट बने हैं यही दिल्ली गेट कांग्रेस अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में मतदान करते हैं 2 प्रत्याशी होने पर पसंद के उम्मीदवार के आगे टिक करना होता है दो से ज्यादा प्रत्याशी होने पर प्रेफरेंशियल कैंडिडेट के आधार पर मतदान होता है.

यह पीसीसी डेलीगेट एआईसीसी मेंबर का चुनाव करते हैं, कांग्रेस के संगठनात्मक जिलों में हर जिले से पीसीसी डेलीगेट दो एआईसीसी मेंबर का सर्वसम्मति से या फिर मतदान के जरिए चुनाव करते हैं. यानी 8 डेलीगेट एक एआईसीसी सदस्य का चयन करता है. इस तरह तकरीबन 1100 आईसीसी मेंबर्स का चुनाव हो जाता है. इसके बाद पार्टी का प्लेनरी सेशन होता है जिस सेशन में जीते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाती है. कांग्रेस संविधान के मुताबिक पार्टी की सबसे बड़ी फैसले लेने वाली बॉडी कार्यसमिति के 24 में से 12 सदस्य कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत करता है. खुद कांग्रेस अध्यक्ष इसका 13 वां मेंबर खुदबखुद होता ही है. बाकी 12 का चुनाव होता है जिसके लिए एआईसीसी मेंबर मतदान करते हैं. एआईसीसी मेंबर अगर चाहे तो एक लाइन का प्रस्ताव पास करके चुनाव की बजाय सभी कार्य समिति के सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार अध्यक्ष को दे सकते हैं. इस तरह कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस की कार्यसमिति पदों पर काबिज होती है.