छत्तीसगढ़

BCCI: अध्यक्ष के तौर पर इन दो मुद्दों पर काम करना चाहते हैं रोजर बिन्नी, गांगुली की भी प्रतिक्रिया आई सामने

नईदिल्ली I भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नया अध्यक्ष मिल चुका है। रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्हें निर्विरोध इस पद के लिए चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद रोजर बिन्नी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा- बीसीसीआई अध्यक्ष होने के नाते मैं मुख्य रूप से दो चीजों पर ध्यान देना चाहता हूं। सबसे पहले खिलाड़ियों की चोटों की रोकथाम जरूरी है। खिलाड़ियों की फिटनेस कैसे इम्प्रूव की जाए, इस पर ध्यान दिया जाएगा। जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल हो गए, जिससे पूरा प्लान प्रभावित होता है। दूसरा मैं देश की पिचों पर ध्यान देना चाहता हूं।

रोजर बिन्नी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर थे और अब उन्हें इस पद से इस्तीफा देना होगा। वह 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे। बिन्नी ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (18) लिए थे। वह भारतीय टीम के चयनकर्ता के पद पर भी रह चुके हैं। संदीप पाटिल के सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन रहते हुए वह उस टीम का हिस्सा थे। ऐसा कहा जाता है कि जब भी उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी के टीम में सेलेक्शन पर चर्चा होती थी तो वह इस बहस में हिस्सा नहीं लेते थे और यह फैसला पूरी तरह से बाकी साथियों पर छोड़ देते थे।

गांगुली की प्रतिक्रिया आई सामने

वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने के बाद सौरव गांगुली की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा- मैं रोजर बिन्नी को शुभकामनाएं देता हूं। नया दल बोर्ड को आगे ले जाने का काम करेगा। बीसीसीआई अच्छे हाथों में है। भारतीय क्रिकेट मजबूत है इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर बने रहना चाहते थे। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों से इस पर बातचीत भी की थी। हालांकि, इस पर किसी की मंजूरी नहीं मिली। इसके बाद गांगुली को आईपीएल चेयरमैन का पद भी ऑफर किया गया था, लेकिन गांगुली ने इसे ठुकरा दिया था।

गांगुली के लिए आगे क्या?

हाल ही में गांगुली ने कहा है कि वह बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष के पद के लिए आवेदन करना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी से इस मामले पर संज्ञान लेने की भी अपील की थी। गांगुली 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे और तीन साल का उनका कार्यकाल रहा। उससे पहले वह सीएबी के अध्यक्ष पद पर काबिज थे।

राजीव शुक्ला ने आईसीसी चेयरमैनशिप पर क्या कहा?

वहीं, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईसीसी के अध्यक्ष पद को लेकर अपडेट भी दिया है। उन्होंने कहा है कि एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में आईसीसी चेयरमैनशिप को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा- हमने अभी तक आईसीसी चेयरमैन पद पर कुछ भी तय नहीं किया है। एक परंपरा के रूप में सभी सदस्यों ने पदाधिकारियों को उस पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। हमें अभी भी शीर्ष परिषद के लिए अपने सदस्यों को नामित करना है। आईसीसी चुनाव अभी दूर है।