छत्तीसगढ़

ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट से बचने के लिए जरूर लगवा लें बूस्टर डोज, संक्रमण का खतरा होगा कम; एक्सपर्ट्स ने जताई फिर से कोविड के मामले बढ़ने की आशंका 

नईदिल्ली I देश में ओमिक्रॉन के दो नए सब वेरिएंट एक्स बी बी और bf.7 ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. कई राज्यों में एक्स बीबी वेरिएंट के केस बढ़ रहे हैं. इन दोनों नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने देश में फिर से कोविड के मामले बढ़ने की आशंका जताई है. ऐसे में इस वायरस से बचाव करना भी जरूरी है. बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के अलावा वैक्सीन भी एक बेहतर विकल्प हैं, लेकिन देखा जा रहा है कि देश में कोविड की बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या काफी कम है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बूस्टर डोज लेने से वायरस के गंभीर असर को कम किया जा सकता है. लैंसेंट कोविड 19 कमीशन ऑफ इंडिया टास्क फोर्स की सदस्य डॉ. सुनीला गर्ग ने बताया कि देश में कोरोना का खतरा एक बाद फिर से बढ़ सकता है. नए वेरिएंट्स से हाई रिस्क ग्रुप वाले लोगों को बचाना जरूरी है. इसके लिए बुजुर्ग और पुरानी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लेनी चाहिए. तीसरी खुराक लेने से वायरस के किसी गंभीर असर से बचाव किया जा सकता है.

डॉ सुनीला ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भले ही व्यक्ति कोविड संक्रमित हो भी जाता है तो वायरस के लक्षण गंभीर नहीं होते हैं. इससे हॉस्पिटलाइजेशन और मौत के खतरे को कम किया जा सकता है. ऐसे में जरूरी है कि बूस्टर डोज लगवा लें.

अभी आते रहेंगे नए वेरिएंट्स

महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर ने कहा कि कोरोना का वायरस अभी भी दुनियाभर में फैला हुआ है. इसमें लगातार म्यूटेशन हो रहा है. इस वजह से नए -नए वेरिएंट्स सामने आ रहे हैं. आने वाले दिनों में भी और स्ट्रेन आ सकते हैं. हालांकि पिछले डेल्टा वेरिएंट के बाद अभी तक कोविड का कोई खतरनाक स्ट्रेन नहीं आया है. ओमिक्रॉन के बाद से ही इसके सब वेरिएंट्स आ रहे हैं. भारत में फिलहाल ओमिक्रॉन के 4 से अधिक सब वेरिएंट्स मौजूद है. इनकी वजह से हर कुछ महीनों में कोविड के मामलों में थोड़ा बहुत इजाफा होता रहता है, हालांकि अब नए स्ट्रेन के खतरों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

वैक्सीनेशन देश में चल ही रहा है. इसलिए हाई रिस्क ग्रुप वालों को तीसरी डोज लगवा लेनी चाहिए. इससे वायरस के गंभीर असर से बचाव हो सकेगा. इसके अलावा यह भी जरूरी है कि लोग कोविड से बचाव करें और मास्क व हैंथ हाइजीन जैसे नियमों का सख्ती से पालन करें.