छत्तीसगढ़

जयललिता की मौत के मामले में नया ट्विस्ट, लीक ऑडियो ने फिर उठाए शशिकला पर सवाल

नईदिल्ली I तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के मामले में अरुमुघस्वामी कमीशन की रिपोर्ट विधानसभा में पेश होने के करीब एक हफ्ते बाद जयललिता का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो ने भी उनकी करीबी शशिकला पर सवाल उठाए हैं. लीक ऑडियो में जयललिता को चिढ़ते हुए सुना जा सकता है, वह लगातार खांस रही हैं और स्टाफ से शिकायत कर रही हैं. यह बातचीत तब की है जब वह डेटा रिकॉर्ड करने वाले स्टाफ नर्स से बात कर रही थीं. इसी तरह, चेन्नई में प्रेस मीटिंग के बाद डॉक्टर रिचर्ड बीले का 2017 का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

रिचर्ड बीले को ऑडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, शुरुआत में संतुलन बनाना बहुत मुश्किल था. वहीं शशिकला पूछ रही हैं कि क्या जयललिता का विदेश जाना जरूरी था. डॉक्टर ने कहा था कि उन्हें अपने इलाज के लिए विदेश जाना चाहिए. लेकिन, इसके बाद जयललिता खुद तैयार नहीं हुईं. अरुमुघस्वामी आयोग की रिपोर्ट ने कई सवाल उठाए हैं. इस रिपोर्ट ने जयललिता की मृत्यु के समय में एक घंटे की देरी पर सवाल उठाया है. वहीं उनके इलाज के दौरान एंजियोग्राफी नहीं किए जाने पर भी सवालियां निशान लगाए हैं. शशिकला के इलाज में हस्तक्षेप करने को भी कमीशन की रिपोर्ट में शक के घेरे में रखा गया है.

बता दें कि एक हफ्ते पहले विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला, उनके रिश्तेदार डॉक्टर असिव कुमार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर और पूर्व स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन की गलती पाई गई. शशिकला ने प्रतिक्रिया देते हुए रिपोर्ट को मान्यताओं पर आधारित बताया और कहा कि जयललिता की मौत का राजनीतिकरण किया जा रहा है.