नईदिल्ली I फेसबुक, एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट…. और अब ट्विटर. हर बड़ी कंपनी लोगों को नौकरी से निकाल रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार Twitter में 75% कर्मचारियों की छुट्टी की जा सकती है. ये प्लान दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk का है. एलन मस्क ट्विटर के करीब 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि चाहे कंपनी का मालिक कोई भी हो, आने वाले महीनों में Twitter से हजारों की संख्या में लोग निकाले जा सकते हैं. अमेरिकी अखबार दि वॉशिंगटन पोस्ट ने कुछ इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स का संदर्भ देते हुए रिपोर्ट छापी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एलन मस्क के प्लान के मुताबिक सोशल मीडिया कंपनी के करीब 7500 स्टाफ को Jobs Cut का सामना करना पड़ सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर को खरीदने की डील के मद्देनजर एलन मस्क ने प्रमुख निवेशकों से इस जॉब कट के बारे में बात की है. मौजूदा ट्विटर मैनेजमेंट अगले साल के अंत तक कंपनी के Payroll से 6 हजार करोड़ से ज्यादा (800 मिलियन डॉलर) कट करने की प्लानिंग में है. यानी कंपनी के कुल वर्कफोर्स का करीब एक चौथाई हिस्सा.
Twitter HR ने कही Layoff की बात
वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में जो बातें कही गई हैं उनमें से एक ट्विटर के एचआर के संबंध में भी है. इसके अनुसार ट्विटर के ह्यूमन रिपोसर्स डिपार्टमेंट ने कर्मचारियों से कहा कि वे बड़ी संख्या में छंटनी को लेकर कोई प्लान नहीं कर रहे हैं. लेकिन डॉक्यूमेंट्स कुछ और ही बता रहे हैं.
दस्तावेजों में जो लिखा है उसके हिसाब से बड़ी संख्या में लोगों को निकालने और इंफ्रास्ट्रक्चर का खर्च घटाने की योजना पहले से ही है. यानी जब Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने की डील रखी थी, उसके पहले से. हालांकि ट्विटर इस मुद्दे पर कोई कमेंट करने से बच रहा है.
मई 2022 में मस्क ट्विटर खरीदने की डील से पीछे हट गए थे. तब उन्होंने आरोप लगाए थे कि कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद Bots और स्पैम अकाउंट्स के नंबर कम बताए हैं. इसके बाद दोनों पक्षों में कानूनी लड़ाई भी छिड़ गई थी. हालांकि अब करीब एक महीने पहले Musk अपने पुराने प्लान पर वापस लौट आए और कहा कि वे उन्हीं शर्तों पर डील आगे बढ़ाना चाहते हैं.